बेलदौर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक, हजारों की भीड़ में गूंजा नारा – “2025 में फिर नीतीश ही सीएम”

बेलदौर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक, हजारों की भीड़ में गूंजा नारा – “2025 में फिर नीतीश ही सीएम”

बेलदौर/खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत कोशी हाई स्कूल पनसलवा का विशाल मैदान में एनडीए के झंडों और नारों से गूंज उठा। विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्त्ता सम्मेलन में न केवल जिले बल्कि पूरे कोशी क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता जुटे। सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद सुनील कुमार, लोजपा (रामविलास) की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी देवी, रालोमो के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक तथा हम (सेक्युलर) के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, बुके और माल्यार्पण से भव्य अंदाज़ में किया गया।

“2025 में फिर नीतीश होंगे सीएम” – मंत्री श्रवण कुमार

मुख्य वक्ता ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा—
“नीतीश कुमार बिहार के अब तक के सबसे स्वच्छ, ईमानदार और विजनरी मुख्यमंत्री हैं। बीस वर्षों की यात्रा में उन्होंने जिस तरह राज्य को नई पहचान दी, सामाजिक न्याय की अवधारणा को मज़बूत किया और हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा, वह अतुलनीय है। जनता का अपार विश्वास और कार्यकर्ताओं का संकल्प इस बात की गारंटी है कि 2025 में बिहार की बागडोर फिर से नीतीश कुमार के हाथों में होगी।” एनडीए की मजबूती और विपक्ष पर करारा प्रहार किया। कहा गरीबों का बाल कटवाने और चरवाहा विद्यालय को ही विकास समझने वाले लोग विकास की संस्कृति को क्या जाने। उन्होंने कहा कि एनडीए की एकजुटता और केंद्र–राज्य की डबल इंजन सरकार बिहार के विकास का आधार है। उन्होंने सड़क ,स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार , युवाओं को नौकरी, लड़कियों को सिपाही में भर्ती, लड़कियों की स्कूल में वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 11 सौ रूपए करने,125 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराने और कृषि क्षेत्र में एनडीए की उपलब्धियों को रेखांकित किया। मंत्री ने नीतीश सरकार के उत्कृष्ट कार्यों की आगे चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बिहार में नौकरी का पिटारा खोल दिए हैं। उन्होंने शिक्षकों की बहाली से लेकर गरीबों के कल्याणकारी योजनाएं भी गिनाए। कहा कि हमने ग्रामीण विकास विभाग की ओर से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से 50 लाख गरीबों को पक्का मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए, जिसमें 40 लाख पुरा हो गया और 10 लाख मकान 3 महीने के अंदर पुरा हो जाएगा।एक करोड़ चार लाख 90 हजार गरीबों का नाम आवास योजना में जोड़वाया। मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ 86 हजार परिवारों को दिया। भूमिहिन गरीबों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन और मुख्यमंत्री जिर्णोद्धार आवास योजना में 50 हजार तक राशि देकर अधूरे इन्दिरा आवास योजना को पुरा करवाया। सांसद सुनील कुमार ने कहा कि बिहार की नई पीढ़ी विकास और अवसरों के लिए एनडीए पर भरोसा करती है। लोजपा (रामविलास) की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी देवी ने महिला सशक्तिकरण की योजनाओं को उजागर किया।
रालोमो प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए शिक्षा, रोजगार और उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं।” हम (सेक्युलर) के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि जनता एनडीए पर पहले से कहीं अधिक भरोसा जता रही है।सम्मेलन में उपस्थित विशाल जनसमूह ने साबित कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बेलदौर से लेकर पूरे खगड़िया तक एनडीए की लहर है। जगह-जगह से आए कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर माहौल को जोश और उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह कार्यक्रम समन्वयक परिमल कुमार, महादलित आयोग के राज्य अध्यक्ष सह जदयू जिला संगठन प्रभारी मनोज ऋषिदेव, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, विधायक ईं शैलेन्द्र कुमार, जदयू प्रदेश महासचिव सुनील कुमार, मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मंडल, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल, भाजपा जिला प्रभारी राजकिशोर सिंह,लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, रालोमो जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, हम (सेक्युलर) जिलाध्यक्ष रामवली राम, पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, जदयू नेता सुशांत यादव,जदयू विधानसभा प्रभारी पारसनाथ साहू, सुबोध यादव, डॉ विद्यानंद दास, मनोज कुमार सिंह,पार्वती देवी, धीरेंद्र यादव, चन्दन कुमारी,सरला देवी, नासिर इकबाल, संजय सिंह कुशवाहा, अशोक राय, राजनीति प्रसाद सिंह, मायाराम मंडल, नीतीश सिंह पटेल,विनय सिंह रोशन, इम्तियाज अली, जयजयराम कुमार, भाजपा राज्य परिषद सदस्य जयकृष्ण सिंह पटेल, भाजपा विधानसभा प्रभारी नीतीश कुमार,धनिक लाल दास, मंडल अध्यक्ष प्रिंस भारती, पप्पू साह,सोनी देवी, चन्देश्वरी राम,सावन कुमार बंटी, सिद्धांत छोटू सिंह, राजीव भाई पटेल,सुभाष यादव,श्रषभ कुमार,सुरेश झा,रोहित राय, डॉ नीतीश कुमार, आदित्य पटेल, सुशांत पटेल सहित विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्षों और विभिन्न पंचायतों से आये कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में अहम भूमिका निभाई। बेलदौर का यह सम्मेलन केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एनडीए की संगठनात्मक शक्ति, कार्यकर्ताओं की निष्ठा और आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की गूंज का शंखनाद साबित हुआ।

 

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close