
शहीद प्रभु नारायण अस्पताल की टीम ने लिखा सफलता का नया अध्याय…मीरा देवी को नई जिंदगी, डॉक्टरों की टीम ने किया कठिन ऑपरेशन सफल… डॉ विवेकानंद
शहीद प्रभु नारायण अस्पताल की टीम ने लिखा सफलता का नया अध्याय…मीरा देवी को नई जिंदगी, डॉक्टरों की टीम ने किया कठिन ऑपरेशन सफल… डॉ विवेकानंद
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार परमानंदपुर स्थित शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज कैंसर पीड़ित मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।
मालूम हो कि मरीज मीरा देवी, ग्राम सलारपुर (परबत्ता, खगड़िया) की मूल निवासी हैं। अस्पताल के ही सीटी स्कैन विभाग से इस बीमारी का पता चला। मरीज के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं था, बावजूद इसके अस्पताल की टीम ने नि:स्वार्थ भाव से उनकी सर्जरी की। इस सर्जरी का नेतृत्व सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार सिंह ने किया। उनके साथ एनेस्थेटिस्ट डॉ. दीपक कुमार सिंह तथा ऑपरेशन थिएटर टीम के अखिलेश कुमार, भूपेश कुमार और पंकज कुमार शामिल थे। अस्पताल में लगे जर्मनी की ओलंपस कंपनी के वीडियो कैमरा सिस्टम की मदद से यह ऑपरेशन पूरी तरह लेप्रोस्कोपी मेथड से किया गया। अस्पताल निदेशक डॉ. विवेकानंद ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि खगड़िया और आसपास के मरीजों को बड़े शहरों की तरह यहां भी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलें। यह सफल ऑपरेशन इसी दिशा में एक अहम कदम है।”
ऑपरेशन सफल होने पर मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की टीम के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*