खगड़िया: चित्रगुप्तनगर इंडोर हॉल में इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शानदार समापन ….डीएवी और न्यू होली गंगेज स्कूल के खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन – डॉ एच प्रसाद 

खगड़िया: चित्रगुप्तनगर इंडोर हॉल में इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शानदार समापन.डीएवी और न्यू होली गंगेज स्कूल के खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन – डॉ एच प्रसाद

खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ द्वारा इंडोर हॉल, चित्रगुप्तनगर में आयोजित खगड़िया जिला इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 के फाइनल मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। पूरे टूर्नामेंट में मुख्यतः डी.ए.वी. और न्यू होली गंगेज स्कूल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा।

फाइनल मैच परिणाम: अंडर-11 गर्ल्स सिंगल्स: डीएवी की अदिति ने होली गंगेज की अंतरा जलान को 11-8 से पराजित किया। अंडर-11 बॉयज सिंगल्स: केंद्रीय विद्यालय के नवनीत राज ने डीएवी के रेयांश को 15-9 से हराया। अंडर-11 बॉयज डबल्स: अंश वर्मा एवं केशव की जोड़ी ने डीएवी के भार्गव और रेयांश की जोड़ी को 11-4 से मात दी।

अंडर-15 सिंगल्स: अदिति ने हुमारिया दाऊद को हराया उज्ज्वल कुमार ने आर्यन को 11-4 से हराया। अंडर-15 डबल्स: उमंग और आनंद की जोड़ी ने उज्ज्वल और शुभ आनंद की जोड़ी को 15-6 से पराजित किया। अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स: शांभवी ने दिव्यांशी को हराया। अंडर-17 बॉयज सिंगल्स: होली गंगेज के रौनक ने जेएनकेटी के हेमांग को 11-3 से मात दी। अंडर-17 गर्ल्स डबल्स: स्वस्तिका एवं शांभवी की जोड़ी ने आलिया अज़ल और आर्या दरोलिया की जोड़ी को 11-2 से हराया। अंडर-17 बॉयज डबल्स: आनंद कुमार और आर्यन की जोड़ी ने कड़े संघर्ष में तीसरे सेट में 21-18 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। कार्यक्रम का संचालन संघ के उपाध्यक्ष, वरिष्ठ सर्जन एवं हाटकेश फाउंडेशन बिहार के संरक्षक डॉ. प्रेम कुमार ने किया। संघ के सचिव डॉ. एच. प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहेंगे, जिससे नए खिलाड़ियों को निखरने और आगे बढ़ने का अवसर मिलता रहेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में बिहार अंडर-19 चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया था और फरवरी 2026 में बिहार राज्य वेटरन टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है। पारितोषिक वितरण संघ के पदाधिकारियों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर होली गंगेज स्कूल के प्रिंसिपल समरेश जालान, बचपन प्ले स्कूल के निर्देशक प्रद्युम्न सिंह, संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, संजीव प्रकाश, संयुक्त सचिव रणधीर सिंह, अमन सिंहा, पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, पूर्व संयुक्त सचिव प्रेम कुमार, आईएमए सचिव डॉ. शैलेन्द्र कुमार, प्रशिक्षक मिलन रानी, रणवीर कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close