
खगड़िया में 490 परिवारों का सपना हुआ साकार, आवास योजना से गृह प्रवेश पर छलके खुशियों के आँसू… डीएम ने कहा ‘अब हर परिवार को मिलेगा सम्मान और सुरक्षा का छत
खगड़िया में 490 परिवारों का सपना हुआ साकार, आवास योजना से गृह प्रवेश पर छलके खुशियों के आँसू… डीएम ने कहा ‘अब हर परिवार को मिलेगा सम्मान और सुरक्षा का छत'”
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ 22 अगस्त 2025 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा गया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभुकों को उनके आवास की सांकेतिक चाबी प्रदान की गई। इसी क्रम में खगड़िया जिले में भी कार्यक्रम आयोजित कर लाभुकों को आवास का लाभ प्रदान किया गया। जिलाधिकारी खगड़िया नवीन कुमार (IAS) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के *कुल 20 लाभुकों को सांकेतिक चाबी प्रदान की गई।
*साथ ही सभी प्रखंडों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर लाभुकों को उनके आवास की चाबी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 अंतर्गत आवास योजना हेतु प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध अब तक *9496 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है। आज आयोजित कार्यक्रम में कुल 490 लाभुकों ने गृह प्रवेश किया।
इस अवसर पर जलकौड़ा एवं मारर उत्तरी पंचायत की लाभुक *श्रीमती पूनम देवी एवं नूतन देवी ने* अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पूर्व में कच्चे घर होने के कारण बरसात में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब पक्का घर बनने से वे सुरक्षित और खुशहाल जीवन जी पा रही हैं और इसके लिए उन्होंने सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि *हर आवास विहीन को पक्का घर मिले।* उन्होंने बताया कि जिन लाभुकों ने आवास निर्माण पूर्ण कर लिया है, उन्हें अविलंब किस्त का भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लाभुकों को बिचौलियों से सावधान रहने की सलाह दी और जिन लाभुकों को राशि प्राप्त हो चुकी है उनसे शीघ्र आवास निर्माण पूर्ण करने की अपील की।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




