
सांसद राजेश वर्मा की पहल सफल, अब गौछारी में रुकेगी कटिहार–पटना एक्सप्रेस 👉 स्थानीय लोगों की लंबे समय से लंबित मांग हुई पूरी
सांसद राजेश वर्मा की पहल सफल, अब गौछारी में रुकेगी कटिहार–पटना एक्सप्रेस
👉 स्थानीय लोगों की लंबे समय से लंबित मांग हुई पूरी
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/कौन कहता है, मेहनत रंग नहीं लाती है । लगातार प्रयास जारी रहे तो। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को एक पत्र विगत 28 फ़रवरी 2025 को लिखा था जिसमें उन्होंने गौछारी रेलवे स्टेशन पर कटिहार पटना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15713/15714 का ठहराव हो। सांसद राजेश वर्मा ने सिर्फ़ रेल मंत्री को पत्र ही नहीं लिखा वरन निरंतर रेल मंत्री से मिलते रहे एवं रेल मंत्रालय से संपर्क बनाए रखे। नतीजतन विगत 13 अगस्त 2025 को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसद राजेश वर्मा को पत्र द्वारा सूचित किया कि आपके पत्र के आलोक में गौछारी रेलवे स्टेशन पर कटिहार पटना एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को स्वीकृत कर दिया गया है। उक्त जानकारी मिलते ही जिलावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने युवा सांसद राजेश वर्मा को इस नेक और जनोपयोगी कार्य के लिए खगड़िया वासियों की तरफ़ से बधाई एवं साधुवाद दिया। डॉ वर्मा ने कहा कार्य करने वाला व्यक्ति सिर्फ़ कार्य करता रहता है। कौन क्या बोल रहा है ? क्या सोच रहा है ? इस पचड़े में नहीं पड़ता। वैसे धरती पर कोई ऐसा इंसान नहीं, जिसका विरोधी नहीं हो। चर्चा उसी की होती है जो प्रगति के पथ पर प्रगतिशील रहता है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*