राजस्व महा अभियान: खगड़िया डीएम नवीन कुमार ने राजस्व महा-अभियान के अंतर्गत लगे शिविरों का किया निरीक्षण..आमजन से लिया फीडबैक

राजस्व महा अभियान: खगड़िया डीएम नवीन कुमार ने राजस्व महा-अभियान के अंतर्गत लगे शिविरों का किया निरीक्षण..आमजन से लिया फीडबैक…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/  आज 19 अगस्त 2025 को जिले में चल रहे राजस्व महा-अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी नवीन कुमार ने विभिन्न प्रखंडों में आयोजित राजस्व शिविरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविरों में उपस्थित आम नागरिकों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को जाना।
राजस्व महा-अभियान के तहत जिले के सातों प्रखंडों की 58 पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में सैकड़ों रैयतों और भू-धारकों ने भाग लिया और ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, नामांतरण, बंटवारा तथा छूटी जमाबंदी से संबंधित आवेदन जमा किए।
एडीएम आरती ने बताया कि सबसे अधिक 12 शिविर गोगरी, 11 खगड़िया, 9-9 अलौली एवं परवत्ता, तथा 4 शिविर बेलदौर प्रखंड में लगाए गए। पहले चरण में हल्का स्तर पर पंजी-2, सुधार फॉर्म और जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया था, जिसके बाद अब प्रत्येक पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर भू-अभिलेखों के सुधार कार्य को गति दी जा रही है।
जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविरों में आए सभी आवेदनों का त्वरित और पारदर्शी तरीके से निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को समय पर न्याय और सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्व व्यवस्था को मजबूत और सरल बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close