
भगवान श्री कृष्ण धर्म, नीति और प्रेम के अद्वितीय संगम : आचार्य राकेश शास्त्री
भगवान श्री कृष्ण धर्म, नीति और प्रेम के अद्वितीय संगम : आचार्य राकेश शास्त्रीगोगरी/खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ गोगरी बाजार में इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन अभूतपूर्व उत्साह और भव्यता के साथ हुआ। दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं परवत्ता विधानसभा प्रभारी पप्पू सिंह निषाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। समारोह की अध्यक्षता जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष डॉ. रवि कुमार ने की, जबकि मंच संचालन संजय कुमार उर्फ अनिल पोद्दार ने किया।
जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का अवतार अहंकार और अधर्म के विनाश तथा धर्म की पुनर्स्थापना के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि कृष्ण भक्ति का मूल संदेश अन्याय का विरोध और धर्म का पालन है। परवत्ता विधानसभा प्रभारी पप्पू सिंह निषाद ने कहा कि संकट की घड़ी में धैर्य और संयम बनाए रखना ही सच्चे कृष्ण भक्त की पहचान है। जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने ओजस्वी संबोधन में कहा कि “कृष्ण केवल एक देवता नहीं, बल्कि धर्म, नीति और प्रेम के अद्वितीय संगम हैं।” उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का गीता संदेश ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’ न केवल युद्धभूमि, बल्कि जीवन के हर मोड़ पर मार्गदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि आज रात कृष्ण भक्त मटकी फोड़ेंगे तो माखन-दही हीं नहीं बल्कि मटकी तोड़ने के साथ-साथ हमें अपने भीतर छिपे अहंकार को भी तोड़ना चाहिए। यही सच्ची कृष्ण भक्ति और जीवन का आनंद है। शास्त्री ने कहा—“जहाँ प्रेम है, वहीं कृष्ण हैं और जहाँ कृष्ण हैं, वहाँ विजय है।”उन्होंने आयोजक डॉ रवि कुमार के प्रति आभार जताया और साधुवाद दिया महोत्सव के अवसर पर भक्तिमय भजन, संगीतमय भागवत कथा श्रवण कर भक्तजनों ने भक्ति रस में खुब डुबकी लगाए।साथ ही समाज में प्रेम, करूणा, भाईचारे और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के ज्येष्ठ पुत्र जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कश्यप, जदयू जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन, प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल, नगर परिषद अध्यक्ष इम्तियाज खान,धनिक लाल दास, डॉ मनोज पासवान, शेखावत खान,जहीर आलम, अमित मंडल, मुकेश मिश्रा, पिंकेश यादव, डॉ पुष्पा मिश्रा अधिवक्ता, पिंकू देवी,रवीना कुमारी, मिक्की देवी,प्रिया देवी, पुतुल देवी,नितू देवी, गुंजन देवी,सरिता देवी, सुबोध गुप्ता,दीपक एवं धीरज मंडल आदि गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु उपस्थित थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*