
खगड़िया: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिप सदस्या प्रियदर्शना सिंह का दौरा… बाढ़ पीड़ितों की सुनी समस्याएं…
खगड़िया: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिप सदस्या प्रियदर्शना सिंह का दौरा… बाढ़ पीड़ितों की सुनी समस्याएं…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के गांवों को शहर से जोड़ने वाली सड़क, बंडाल, स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी मुद्दे उठाए । बाद राहत वितरण में गड़वड़ी की भी शिकायत की । जिस पर जिला परिषद सदस्य ने संबंधित पदाधिकारियों बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने अंचल अधिकारी के कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े किए । कहा कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही का मुख्य कारण सरकार की लचर व्यवस्था है।
जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह बताया कि बाढ़ से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो रही हैं। इससे ग्रामीणों की आजीविका पर गंभीर असर पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से राहत सामग्री, स्वच्छ पेयजल और चिकित्सा सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने की मांग की।जिप सदस्या फसल क्षति का उचित मुआवजा देने की भी मांग की। साथ ही तटबंधों और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से करने को कहा। इस दौरान बबलू कुमार सिंह, दीपक के साथ साथ दर्जनों ग्रामीण भी साथ में थे ।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*