खगड़िया: जदयू कार्यालय में हर्षोल्लासपूर्ण मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह*

खगड़िया: जदयू कार्यालय में हर्षोल्लासपूर्ण मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह..

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ पर खगड़िया जिला मुख्यालय के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में एक भव्य और हर्षोल्लासपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह की मुख्य कड़ी में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने शान से तिरंगे को फहराया।

उपस्थित जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी । समारोह में देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा। सभी उपस्थित लोगों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन किया तथा भारत माता की रक्षा और राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को याद करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान की बदौलत आज हम आज़ाद भारत में साँस ले रहे हैं। आज हमारा देश हर सेक्टर में काफी मजबूत हुआ और विकसित देशों में अपना एक अलग पहचान बनाया। जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि हम अपने पुरखों के संघर्ष और बलिदान के बदौलत स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं।उन महापुरूषों व वीर सपूतों के संघर्ष और बलिदान को जदयू परिवार कभी व्यर्थ जाने नहीं देंगे। समारोह में पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, पूर्व विधायक चन्दन राम, सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, बेगूसराय विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा,जदयू नेता अरुण कुमार यादव, चन्दन कश्यप,अरूण केसरी, कैप्टन योगेन्द्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह,दीपक सिन्हा,सुशांत यादव, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, राजकुमार फोगला,नीलम वर्मा, अनिल जयसवाल, शम्भू झा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अविनाश पासवान, किसान प्रकोष्ठ महासचिव प्रभाकर चौधरी मन्टून,बीएलए -1 राजीव रंजन, डॉ रवि कुमार, निर्मला कुमारी,राका सहाय, वीणा पासवान,केदार प्रसाद सिंह, तकनीकी प्रकोष्ठ महासचिव मनोज कुमार सिंह,मदन मोहन मेहता, राजीव कुमार उर्फ राजू गुप्ता, राजेश मेहता, डॉ विद्यानंद दास, सुबोध यादव, रामविलास महतों, रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, डॉ नीतीश कुमार,डॉ धीरेंद्र यादव, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, नन्दलाल मंडल, सुनील कुमार सिंह,मो0 शहाब उद्दीन,सावन कुमार बंटी, चन्देश्वरी राम,ललन सिंह, सिद्धांत सिंह छोटू, पार्वती देवी, मुन्नी जयसवाल, संजय पोद्दार, शनिचर सदा, योगेन्द्र सदा,जीयाउल हक, धर्मेंद्र महतो, धनिक लाल दास,पंकज कुमार सिंह,अनुज शर्मा, पंकज चौधरी, अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल, पंकज कुमार उर्फ पिंकू सिंह,पम्पी मिश्रा, संजय सिंह उर्फ पप्पू देव, जयप्रकाश मौर्य, हर्षवर्धन कुशवाहा, राजवर्धन कुशवाहा, गणेश तांती,नरेश कुमार, राजीव भाई पटेल, फुल सिंह पटेल, कुलदीप सिंह पटेल, मीडिया सेल अध्यक्ष जयजयराम कुमार, रंजन कुमार, गुड्डू यादव, नीतीश कुमार, राजीव कुमार ठाकुर , अमित देव एवं कुमार जीवन गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में जदयू कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं देशभक्ति की गूँजती हुई स्वर-लहरियों के साथ हुआ।

प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से रूबरू हुए और पलोथीन सीट व सुखा राशन वितरित किया*
जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने जदयू कार्यालय से सीधे रहीमपुर उत्तरी एवं रहीमपुर मध्य पंचायत के बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल जाना। मौके पर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के बीच पलोथीन सीट एवं सुखा राशन का वितरण किया।इस दौरान मंत्री ने जिला पदाधिकारी को सरकारी स्तर पर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध करने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के कोष पर पहला अधिकार इन आपदा पीड़ितों की है।

मौके पर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार,सदर एसडीओ,सदर बीडीओ सहित जदयू के उक्त सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close