18 से 28 अगस्त तक निः शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन … खगड़िया के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निः शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा: डॉ विवेकानंद

18 से 28 अगस्त तक निः शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन … खगड़िया के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निः शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा: डॉ विवेकानंद
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ इन दिनों खगड़िया सहित प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं। जिला प्रशासन भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप स्थापित किया गया है। वहीं जिले में स्थापित श्याम लाल चंद्रशेखर कॉलेज व शहीद प्रभु नारायण अस्पताल के संस्थापक डॉ विवेकानंद के नेतृत्व में दस दिवसीय विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा । डॉ विवेकानंद ने बताया कि जिले में बाढ़ की त्रासदी को महसूस करते हुए विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निः शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। विशेष शिविर का उद्देश्य दियारा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में रह रहे ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है। शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच, एनीमिया एवं मलेरिया की जांच एवं उपचार, गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं रेफरल, आवश्यक दवाओं का नि:शुल्क वितरण होगा । वहीं उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में नॉन क्लिनिकल एवं पैरा मेडिकल विभाग के सभी फैकल्टी तथा नर्सिंग स्टाफ अपनी सेवा देंगे। डॉ विवेकानंद ने जन प्रतिनिधियों से विन्रम अनुरोध किया है कि जहां डेंगू मलेरिया, डायरिया फैलने की संभावना है तो वे तुरंत अस्पताल प्रबन्धक को सूचना दें।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close