
खगड़िया: जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह बाढ़ पीड़ितों से हुईं रूबरू…जलमग्न घरों का लिया जायजा.. हर संभव मदद का दिलाया भरोसा…
खगड़िया: जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह बाढ़ पीड़ितों से हुईं रूबरू…जलमग्न घरों का लिया जायजा.. हर संभव मदद का दिलाया भरोसा…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के जंगली टोला और बरखंडी टोला में वार्ड संख्या 13 से 17 तक का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जाना । निरीक्षण के क्रम में उन्हें जंगली टोला और बरखंडी टोला में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष बुजुर्गों ने घेर कर अपनी समस्याएं सुनाने लगे ।
दोनों गांव के लोगों ने नाव की कमी को प्रमुखता से उठाया । उन्होंने कहा कि यहां पर सरकार द्वारा जो भी नाव दी गई है वह कभी-कभी ही गांव के पास आता है और जब भी आता है तो प्रति व्यक्ति ₹20, गाड़ी के लिए ₹50 और जानवर को ले जाने के लिए ₹100 लेता है । ऐसे में सरकार को या तो नाव का परवाना कैंसिल कर देना चाहिए या नाविकों पर निगरानी रखनी चाहिए । लोगों ने जानवर के लिए चारा और मेडिकल कैंप की भी मांग की । जिप सदस्य ने अंचल अधिकारी से बात कर समस्याओं का त्वरित निदान के लिए कहा । जिलाधिकारी से भी फोन से संपर्क करने का प्रयास किए पर जिलाधिकारी ने फोन नहीं उठाया ।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*