
खगड़िया: बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने डीडीसी अभिषेक पलासिया संग मनाया रक्षा बंधन…
खगड़िया: बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने डीडीसी अभिषेक पलासिया संग मनाया रक्षा बंधन…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ 9 अगस्त 2025 को बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, स्कूल के बच्चों ने उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया, IAS के आवास पर जाकर उन्हें राखी बांधी। उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया(IAS)ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र बंधन के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि घर से दूर रहकर भी बच्चों के साथ राखी बंधन का पर्व मनाना अपनापन महसूस करता है और सुकून देता है। ये प्यारे प्यारे छोटे बच्चे हमारे देश के भविष्य है।
स्कूल परिसर में भी रक्षाबंधन का उत्सव मनाने के लिए व्यवस्था की गई थी। स्कूल की बच्चियों ने स्कूल के बच्चों के कलाइयों पर राखी बांधी।
स्कूल की प्रबंध निदेशक मिसेज पुष्पा कुमारी ने बताया कि रक्षाबंधन तो उस समय से शुरू हुआ जब राजा बली ने भगवान विष्णु को अपना द्वारपाल बना लिया और भगवान विष्णु भी अपने वादा को निभाने के लिए उनका द्वारपाल बन गए। ऐसे में देवी लक्ष्मी मां जो कि विष्णु भगवान की पत्नी है, साधारण स्त्री का रूप धारण कर बली के पास उसके राज दरबार में पहुंची और रोने लगी राजा बली ने उनसे रोने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरा कोई भाई नहीं है इस पर राजा बली ने कहा कि आज से मैं तुम्हारा भाई हूं इसी पर माता लक्ष्मी ने और उसे राखी बांध दी,बली भावुक को हो गए और उन्होंने मां लक्ष्मी से मनचाही इच्छा मांगने को कहा तो उन्होंने उनसे भगवान विष्णु को मांग लिया। रक्षाबंधन का त्योहार भगवान विष्णु और राजा बली की कथा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम और लगाव को दर्शाता है।
स्कूल की सेंटर हेड श्वेता ने कहा कि आत्मीयता और स्नेह के बंधन से रिश्तों को मजबूती प्रदान करने का यह पर्व हमारे समाज के लिए बहुत जरूरी है।
स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार मानवीय संबंधों को मजबूत बनाने का एक अवसर है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार बच्चों को भाई-बहन के प्रेम और लगाव के महत्व को समझने में मदद करता है।
*कार्यक्रम की सफलता:*इस आयोजन को सफल बनाने में टीचर और अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्कूल आगे भी कार्यक्रमों के माध्यम से अपने बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा भरने का प्रयास करेगा।
बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र बंधन के रूप में मनाया जाता है और बच्चों को प्रेम और लगाव के महत्व को समझने में मदद करता है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*