
खगड़िया : 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना राजद का लक्ष्य है – मंगनी लाल मंडल, प्रदेश अध्यक्ष
खगड़िया : 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना राजद का लक्ष्य है – मगनी लाल मंडल, प्रदेश अध्यक्ष
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/आज 08 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को राष्ट्रीय जनता खगड़िया द्वारा एन एच 31 खगड़िया के गोल्डन रिसॉर्ट में “दलित,अतिपिछड़ा सम्मान समारोह” का आयोजन पूर्व एमएलसी प्रत्यशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया।
राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया द्वारा आयोजित दलित, अतिपिछड़ा सम्मान समारोह के उदघाटन राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खगड़िया जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया थे। दलित , अतीपिछडा सम्मान समारोह का अध्यक्षता पूर्व एमएलसी प्रत्याशी राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया।
समारोह के उदघाटन करने के बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि दलित अतिपिछड़ा का सच्चे हमदर्द हैं तो वे हैं गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल है। लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते ही अतिपिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाया और दलितों ,अतिपिछड़ा के बस्ती में जाकर उनको शिक्षित करने की मुहिम चलाई और उन जगहों पर स्कूल खुलवाया ताकि शिक्षा ग्रहण कर सकें। इतना ही नहीं दलित बस्ती में जाकर लोगों को जागरूक करते थे कि गाय चराने वाले बकरी चराने वाले,सुअर चराने वाले पढ़ना लिखना सीखो। लालू प्रसाद यादव जानते हैं कि दलित ,अतिपिछड़ा जब शिक्षित होंगे तभी आगे बढेगें। समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों समाज की मुख्य धारा में लाने का काम किये हैं। चरवाहा विद्यालय उनका अनूठा प्रयोग था। अभी भी दलित ,अतिपिछड़ा के हक और अधिकार की बात करता है तो वह राष्ट्रीय जनता दल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव। दलित और अतिपिछड़ा वर्ग भी अब इस बात को अच्छी तरह से समझ चुके हैं कि हमलोगों के लिए सिर्फ और सिर्फ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ही काम कर रहे हैं इसलिए इसबार के विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनायेगें और बिहार को अपराध, मंहगाई और बेरोजगारी से मुक्ति दिलायेगें। आर एस एस और बीजेपी के लोग इस बात को जान गये कि इसबार के बिहार विधानसभा चुनाव में दलित ,पिछड़ा,अतिपिछड़ा सहित सभी वर्ग के लोगों ने मन बना लिया कि तेजस्वी यादव को ही मुख्यमंत्री बनायेगें।इससे हतास होकर दलित ,पिछड़ा और अतिपिछड़ा समुदाय का साजिस के तहत मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गहन मतदाता पुनिरिक्षण का काम शुरू करा कर मतदाता सूची से नाम कटाने की साजिश कर रही है।
खगड़िया जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ने कहा कि 06 अगस्त 2025 से राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के साथ जिला के सभी बूथों का दौरा कर जानकारी ले रहे हैं कि सभी मतदाता का नाम ड्राफ्ट रोल में नहीं आया है। यह जानकारी लेकर छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा सघन अभियान चलायेगी साथ ही साथ मतदाता सूची मृत व्यक्ति या स्थायी रूप से पलायित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में आ गया है उसे कटवाने के लिए बीएलओ से सम्पर्क कर कटवायेगें। जिनका 18 वर्ष हो गया है और मतदाता सूची में नाम नहीं आया है उनका नाम भी मतदाता सूची में दर्ज करायेगें। 01 अगस्त से 30 अगस्त तक नाम जोड़ने और कटवाने का समय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि आज दलित, अतिपिछड़ा सम्मान समारोह में खगड़िया जिला के सभी पंचायतों से लोग आये हुए हैं। इस समारोह के माध्यम से राजद ने जो सम्मान देने का काम किया है वह कोई पार्टी नहीं दे सकती है।
इस समारोह में मुख्य रूप से बेलदौर के राजद नेता आशीष रंजन, जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल ,जिला उपाध्यक्ष नरेश बादल, कैलाशचंद्र यादव,कुमारी बेबिरानी,प्रमोद यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजा चौधरी, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय यादव,राजद नेता राजकिशोर राज,शशि पासवान सहित सैकड़ों राजद नेता मौजूद थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




