खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए डीएम को लिखा पत्र… तत्काल राहत कार्यों में तेजी लाने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का किया आग्रह .. नावों की कमी, खाद्यान्न, पीने का पानी, स्वास्थ्य सेवाओं और प्लास्टिक शीट की आपूर्ति पर दिया विशेष जोर…

खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए डीएम को लिखा पत्र… तत्काल राहत कार्यों में तेजी लाने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का किया आग्रह .. नावों की कमी, खाद्यान्न, पीने का पानी, स्वास्थ्य सेवाओं और प्लास्टिक शीट की आपूर्ति पर दिया विशेष जोर…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जिले में गंगा और गंडक नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिले के प्रमुख प्रखंड जैसे गोगरी, परबत्ता, बेलदौर, चौथम तथा खगड़िया सदर क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों में सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में खगड़िया के लोकप्रिय सांसद राजेश वर्मा ने जिलाधिकारी खगड़िया को पत्र लिखकर तत्काल राहत कार्यों में तेजी लाने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
सांसद वर्मा ने पत्र में स्पष्ट किया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग भारी संकट में हैं। जलस्तर बढ़ने के कारण आमजन अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं, परंतु नावों की संख्या अत्यंत कम होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे एवं बीमार व्यक्ति अब भी जलजमाव में फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने को कहा ।
सांसद वर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में अविलंब पर्याप्त संख्या में नावें उपलब्ध कराई जाएं, ताकि लोगों की जान-माल की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इन क्षेत्रों में सूखा राशन, पेयजल, पॉलिथीन शीट, दवाएं एवं प्राथमिक चिकित्सा शिविर की तत्काल व्यवस्था करने का आग्रह किया है।उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवार न केवल भूख और बीमारी से जूझ रहे हैं, बल्कि उन्हें शौचालय, पेयजल, रहने का स्थान और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है। ऐसी स्थिति में प्रशासन की तत्परता ही राहत और विश्वास की सबसे बड़ी उम्मीद है
सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि
प्रशासन से इस आपदा को “गंभीर मानवीय संकट” के रूप में लेने का आग्रह किया है और कहा है कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता जन-आक्रोश और जनहानि का कारण बन सकती है। उन्होंने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि यदि प्रभावितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराया जाय वही सांसद ने कहा कि हम खुद अपने लोकसभा क्षेत्र में सभी पहुलओं पर खुद नजर बनाए हुए है प्रशासन के द्वारा भी युद्धस्तर पर राहत कार्य प्रारंभ कर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close