
जिप अध्यक्ष ने 1.75 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण… आगामी विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद मिला तो विधायक बनकर बेलदौर की सूरत बदल दूंगी : कृष्णा कुमारी यादव
जिप अध्यक्ष ने 1.75 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण… आगामी विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद मिला तो विधायक बनकर बेलदौर की सूरत बदल दूंगी : कृष्णा कुमारी यादव
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बन्नी, झिकटिया, महेशखूंट एवं पकरैल पंचायतों में बीते रविवार को सावन की झमाझम बारिश के बीच जिला परिषद अध्यक्ष एवं जिप अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव ने 1 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क, नाला, सामुदायिक शौचालय एवं छठ घाट जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप सदस्य चंदन कुमार साह ने की।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने श्रीमती यादव का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। उद्घाटन से पहले उन्होंने रोहरी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। जनसमूह को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि आज जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ, वे वर्षों से उपेक्षित थीं। स्थानीय विधायक एवं सांसद की उदासीनता के कारण इन ज़रूरी सड़कों और बुनियादी सुविधाओं का निर्माण नहीं हो सका। लेकिन अब ग्रामीण इलाकों में बसे लोगों को खाट पर मरीज ढोने की मजबूरी से मुक्ति मिलेगी। श्रीमती यादव ने कहा कि बेलदौर की जनता ने उन्हें दो बार सदस्य और जिला परिषद अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्रदान कर सम्मान दिया है, उसके लिए मैं जीवन परियंत आभारी रहेगे। उन्होंने याद दिलाया वर्ष 2014 लोक सभा चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें खगड़िया से उम्मीदवार बनाया था, जिसमें कम अंतर से पिछड़ गई ,यदि उस समय पार्टी व जाति के चक्कर में जिलावासी नही पड़ते तो आपकी बेटी संसद पहुंचतीं, तो खगड़िया के विकास की तस्वीर आज अलग ही दिखता। उन्होंने कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में आप सबो का आशीर्वाद मिला तो विधायक बनकर बेलदौर की सुरत बदल दूंगी। जो बेलदौर आजादी काल से विकास का वाट जोह रहा है उसे शिक्षा, चिकित्सा और कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना कर समृद्ध और सुंदर बेलदौर विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 08 अगस्त से “आदेश यात्रा” की शुरुआत की जाएगी, जिसकी शुरुआत तेलौंछ पंचायत के गढिया ठाकुरबारी से पूजा कर सुभारंभ करेगें। यह यात्रा बेलदौर विधानसभा के हर गली-मोहल्ले तक जाकर जनआशीर्वाद प्राप्त करेंगी।
इस मौके पर जदयू के वरीय नेता अशोक सिंह मुखिया, जिप सदस्य सतनारायण पासवान, जयप्रकाश यादव, जवाहर राय निषाद, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कश्यप, जीप प्रतिनिधि राजद नेता सुनील चौरसिया, गोपाल यादव, अमीष अमोल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार चंद्रवंशी युवा नेता नीतेश सिंह नंदलाल यादव नरेश यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*