
“मेरी बहना, मेरा अभिमान” अभियान के तहत सिलाई मशीन वितरित… महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम – संजय खंडेलिया
“मेरी बहना, मेरा अभिमान” अभियान के तहत सिलाई मशीन वितरित… महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम – संजय खंडेलिया
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज “मेरी बहना, मेरा अभिमान” अभियान के अंतर्गत भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व युथ फॉउंडेशन के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया द्वारा खंडेलिया कम्पाउन्ड स्थित अटल सभागार में हिना साह , प्रिया पासवान , संगीता शर्मा , मीणा ठाकुर , अमृता तांती , बबीता भगत , सरिता राय , प्रीति चौधरी , कंचन सदा सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने सिलाई मशीन प्राप्त की। सैकड़ों महिलाओं के बीच सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय खंडेलिया जी ने कहा, “इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें आत्मगौरव और आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करना है। यूथ फाउंडेशन का संकल्प है कि समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाकर समग्र विकास सुनिश्चित किया जाए।”
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र ,भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह पटेल जी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मृत्युजंय झा , यूथ फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष हर्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*