
DAV नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट 2025 में खगड़िया डीएवी का परचम : डॉ एच प्रसाद
DAV नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट 2025 में खगड़िया डीएवी का परचम : डॉ एच प्रसाद
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट 2025 के अंतर्गत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल खगड़िया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लस्टर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस जीत में खगड़िया बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही, जो कि खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में संचालित है।
प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन:
U-14 बॉयज सिंगल्स: आनंद कुमार (डीएवी खगड़िया) ने रोहन कुमार (डीएवी आईओसीएल, बेगूसराय) को 21-8, 21-9 से पराजित किया।
U-14 बॉयज डबल्स: आनंद कुमार एवं उमंग कुमार (डीएवी खगड़िया) ने अयान कुमार एवं रितेश कुमार (डीएवी आईओसीएल, बेगूसराय) को 21-10, 21-12 से हराया।
U-17 बॉयज सिंगल्स: आर्यन कुमार (डीएवी खगड़िया) ने सोनू कुमार (डीएवी एनटीपीसी, कहलगांव) को 21-11, 21-14 से हराया।
U-17 बॉयज डबल्स: आर्यन कुमार एवं तेजस कुमार (डीएवी खगड़िया) ने सोनू कुमार एवं संजय कुमार (डीएवी एनटीपीसी, कहलगांव) को 21-18, 21-11 से हराया।
U-17 गर्ल्स डबल्स: स्वस्तिका श्री एवं शांभवी बत्स (डीएवी खगड़िया) ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
संघ का योगदान:
इस गौरवशाली उपलब्धि पर खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. एच. प्रसाद ने बताया कि खगड़िया इंडोर स्टेडियम में बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए दो कोच — मिलन कुमारी एवं रणवीर सिंह की नियुक्ति की गई है, जो नियमित रूप से खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दे रहे हैं। डॉ. प्रसाद ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में इस प्रशिक्षण केंद्र से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खगड़िया का नाम रोशन करेंगे।
बधाई एवं सराहना:
संघ के उपाध्यक्ष श्री संजीव प्रकाश, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. प्रेम कुमार, संयुक्त सचिव अमन सिंह, रणधीर कुमार सिंह, पूर्व संयुक्त सचिव प्रेम कुमार, पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, डॉ. जैनेंद्र नहार, सदस्य डॉ. राजीव रंजन, डॉ नागमणि नंदन , पप्पू गिरी कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता ,मुकेश कुमार, केशव, अभिषेक चौधरी, कुमार,शोभा कुमारी, यश जगनी आदि ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं कोचों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*