खगड़िया में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ शानदार आयोजन.. डीएम नवीन कुमार ने उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित.

खगड़िया में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ शानदार आयोजन.. डीएम नवीन कुमार ने उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित..

खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ आज 02 अगस्त 2025 को
नीति आयोग, भारत सरकार के आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह 2025 का आयोजन संयुक्त कृषि भवन में जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया गौरतलब है कि संपूर्णता अभियान 2024 का आयोजन 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक नीति आयोग द्वारा किया गया था। इस अभियान में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, आजीविका आदि से संबंधित 6 सूचकांकों को संतृप्त करने का लक्ष्य आकांक्षी जिला एवं प्रखंड को दिया गया था।

इस दिशा में खगड़िया जिले ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर 6 में से 4 सूचकांकों को तथा परबत्ता प्रखंड द्वारा 6 में से 5 सूचकांकों को समयबद्ध रूप से संतृप्त कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। इस उल्लेखनीय सफलता के *उपलक्ष्य में जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा, एएनएम, जीविका दीदी आदि) तथा पीरामल फाउंडेशन के सदस्यों को स्मृति चिन्ह, मेडल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में *सिविल सर्जन डॉ. रामेन्द्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री बबन कुमार, डीईओ श्री अमरेन्द्र कुमार गोंड, जिला कृषि पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, सहायक योजना पदाधिकारी श्री नित्यानंद किशोर तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी परबत्ता सहित कई अधिकारी शामिल रहे। इसके अतिरिक्त, जिले के सभी पांचों प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आशा कार्यकर्ता, सेविका-सहायिका, एएनएम, कार्यक्रम समन्वयक एवं अन्य कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्ता  विमल कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी  तेज नारायण राय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी  अनिल तिवारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी  राकेश रंजन एवं वरीय उप समाहर्ता सुश्री कौशिकी कश्यप सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह आयोजन जिले में विकासात्मक सूचकांकों की संतृप्ति में लगे कर्मियों के प्रयासों को पहचान और प्रोत्साहन देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close