सीएम ने दी बड़ी सौगात…रसोइयों के मानदेय में हुई दोगुनी वृद्धि … आग्रह पर सरकार ने लिया ऐतिहासिक निर्णय – डॉ संजीव

सीएम ने दी बड़ी सौगात…रसोइयों के मानदेय में हुई दोगुनी वृद्धि … आग्रह पर सरकार ने लिया ऐतिहासिक निर्णय – डॉ संजीव
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में परबत्ता के विधायक डॉ. संजीव कुमार द्वारा उठाए गए जनहित के एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर राज्य सरकार ने संवेदनशीलता दिखाई है। डॉ. संजीव कुमार ने मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों की दुर्दशा को लेकर मॉनसून सत्र के दौरान निवेदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था।
डॉ. संजीव कुमार ने स्पष्ट रूप से मांग़ किया था कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने में रसोइयों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। वे विद्यालयों में नियमित, पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराकर बच्चों की उपस्थिति एवं स्वास्थ्य सुधार में योगदान दे रही हैं, लेकिन उन्हें मात्र ₹1650 प्रतिमाह मानदेय मिल रहा था, जो न तो उनकी मेहनत के अनुरूप है और न ही सम्मानजनक।
विधायक के आग्रह और जनभावनाओं को सम्मान देते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत इन रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। अब इन्हें ₹1650 के स्थान पर ₹3300 प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
इस निर्णय से न केवल इन कर्मियों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि उनके मनोबल में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इससे वे और अधिक उत्साह, समर्पण तथा लगन से अपने कार्यों का निर्वहन कर सकेंगी। विधायक डॉ. संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा: “यह निर्णय सिर्फ वेतन वृद्धि नहीं, बल्कि उन हजारों महिलाओं के श्रम और सम्मान को पहचान देने का कार्य है जो चुपचाप विद्यालयों में अपने कर्तव्य का निर्वहन करती हैं। सरकार के इस निर्णय से सामाजिक न्याय और संवेदनशील शासन की भावना उजागर होती है।”

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close