
खगड़िया: अल्पसंख्यक जन संवाद की ऐतिहासिक सफलता पर कार्यकर्त्ताओं का और कर्मियों के मानदेय में वृद्धि पर जदयू ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार
खगड़िया: अल्पसंख्यक जन संवाद की ऐतिहासिक सफलता पर कार्यकर्त्ताओं का और कर्मियों के मानदेय में वृद्धि पर जदयू ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार
खगड़िया /कौशी एक्सप्रेस/ गत 30 जुलाई 2025 को शहर के मंडप विवाह भवन में आयोजित अल्पसंख्यक जन संवाद कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न कर्मियों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि किए जाने के उपलक्ष्य में आज कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल तथा जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाब उद्दीन द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस मौके जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय कुमार रोशन, महासचिव अनुज कुमार शर्मा, अंगद कुमार तथा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष डॉ. रवि कुमार उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के फैसले पर जताया आभार : प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि “हमारे यशस्वी और संवेदनशील मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्गों के कर्मियों के मान-सम्मान में वृद्धि कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है।” उन्होंने बताया कि:मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत रसोइया का मानदेय ₹1650 से बढ़ाकर ₹3300 किया गया।
माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के रात्रि प्रहरी का मानदेय ₹5000 से बढ़ाकर ₹10000 किया गया।
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का मानदेय ₹8000 से ₹16000 तथा वार्षिक वेतनवृद्धि ₹200 से ₹400 की गई।आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय ₹1000 से बढ़ाकर ₹3000 तथा ममता को प्रति प्रसव प्रोत्साहन राशि ₹300 से बढ़ाकर ₹600 कर दी गई है, जो ऐतिहासिक निर्णय है।इन सभी निर्णयों को लेकर जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के प्रति जदयू परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।
कार्यकर्ताओं को साधुवाद
30 जुलाई को आयोजित अल्पसंख्यक जन संवाद कार्यक्रम की जबरदस्त सफलता पर बबलू मंडल ने सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया और उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने पार्टी के जनसंपर्क अभियान को नई दिशा दी है।जन संवाद में उमड़े अल्पसंख्यक जनसैलाब यह साबित कर दिया है कि नीतीश कुमार ही अल्पसंख्यक समुदाय का सच्चे हितैषी हैं। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाब उद्दीन बोले: मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए नीतीश जी ने ऐतिहासिक कार्य किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मुस्लिम समाज को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से सशक्त करने के लिए अब तक अभूतपूर्व प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के इतिहास में ऐसा प्रतिबद्ध नेतृत्व शायद ही कभी मिला हो। उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय की अभूतपूर्व भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया कि सरकार की योजनाएं हमारे समाज के बीच तक पहुँच रही हैं।
अतिथियों को भी दिया धन्यवाद
शहाब उद्दीन ने संवाद कार्यक्रम में पटना से पधारे प्रमुख अतिथियों का भी हृदय से आभार प्रकट किया। इनमें शामिल थे:जनाब नौशाद आलम (बिहार सरकार के पूर्व मंत्री),
जनाब इरशाद अली आज़ाद (पूर्व वक्फ बोर्ड चेयरमैन एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर),
जनाब प्रो. शब्बीर अहमद (मदरसा बोर्ड सदस्य),
मेजर इकबाल हैदर खान,
तहसीम नदीम,सैयद नजम इकबाल। इन सभी ने सरकार की उपलब्धियों को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने शायराना अंदाज़ में बेहद सुंदर ढंग से किया, जिसकी सभी ने सराहना की। अंत में उन्होंने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और जदयू के संगठन को और मजबूती देने 2025 से 30 फिर से नीतीश निश्चय का संकल्प लिया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*