खगड़िया में खेल आधारभूत संरचना के लिए सांसद ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात…मल्टीपर्पस स्टेडियम से इनडोर स्पोर्ट्स तक खगड़िया के खिलाड़ियों को मिलेगा नया मुकाम-राजेश वर्मा

खगड़िया में खेल आधारभूत संरचना के लिए सांसद ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात…

मल्टीपर्पस स्टेडियम से इनडोर स्पोर्ट्स तक खगड़िया के खिलाड़ियों को मिलेगा नया मुकाम-राजेश वर्मा

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/आज खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद ने केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री, मनसुख मांडविया  से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की और लोकसभा क्षेत्र में खेल सुविधाओं की भारी कमी एवं स्थानीय प्रतिभाओं की उपेक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की।
सांसद श्री राजेश वर्मा ने मंत्री महोदय को बताया कि —
खगड़िया भले ही पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाता हो, लेकिन यहाँ के युवाओं में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, शतरंज और क्रिकेट जैसे खेलों में यहां के खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश, उन्हें प्रशिक्षण व प्रतियोगिता के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण वे कहीं न कहीं पिछड़ जाते हैं।
सांसद ने बताया कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में अब तक एक भी ऐसा आधुनिक खेल मैदान नहीं है, जहाँ खिलाड़ियों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिल सके। इस कारण अनेक युवा अपनी प्रतिभा को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि ‘खेलो इंडिया योजना’ के तहत बेलदौर प्रखंड में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति का प्रस्ताव आया हुआ है, जिसकी स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध है, लेकिन यह पूरे जिले के लिए पर्याप्त नहीं है।
सांसद ने माँगपत्र सौंपते हुए केंद्रीय मंत्री से —
खगड़िया जिला मुख्यालय, अलौली, परबत्ता, सिमरी बख्तियारपुर और हसनपुर में मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण की माँग की। साथ ही उन्होंने जिले में एक आधुनिक इनडोर स्टेडियम की स्थापना की आवश्यकता पर भी बल दिया।
सांसद ने कहा कि मेरे लोकसभा भ्रमण के दौरान गाँव-गाँव व पंचायतों में युवाओं ने बार-बार यह माँग की है कि उन्हें सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, फुटबॉल और हॉकी मैदान व आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं दी जाएँ, ताकि वे प्रोफेशनल स्तर पर खेलों में सफलता प्राप्त कर सकें।
सांसद महोदय ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि
खगड़िया में बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम का निर्माण शीघ्र किया जाए, ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच मिल सके और वे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन कर सकें।
माननीय मंत्री श्री मांडविया जी ने सांसद की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और आश्वस्त किया कि —
आपकी माँगें न्यायसंगत हैं। इन प्रस्तावों पर शीघ्र सकारात्मक पहल की जाएगी। आवश्यक प्रक्रियाएँ शुरू करने हेतु संबंधित विभागों से प्रस्ताव जल्द मँगवाकर उसे स्वीकृति दी जाएगी।”
सांसद के इस प्रयास से जिले के खिलाड़ियों में एक नई उम्मीद जगी है।
अंत में सांसद महोदय ने केंद्रीय मंत्री श्री मांडविया जी का हृदय से आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि जल्द ही खगड़िया को भी एक सशक्त खेल ढांचा मिलेगा जिससे यहाँ के खिलाड़ियो के सपना साकार होगा।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close