
हंड्रेड द्वितीय बिहार स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 संपन्न…रणवीर और वैष्णवी बने एकल चैंपियन, रणवीर-पराग ने जीता डबल्स खिताब
हंड्रेड द्वितीय बिहार स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 संपन्न…रणवीर और वैष्णवी बने एकल चैंपियन, रणवीर-पराग ने जीता डबल्स खिताब
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ द्वारा शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित हंड्रेड द्वितीय बिहार स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट आज सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में राज्यभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबलों के नतीजे इस प्रकार रहे: अंडर-19 बालक एकल वर्ग में पटना के रणवीर सिंह ने मुंगेर के पराग सिंह को रोमांचक मुकाबले में 21-11, 21-18 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में कटिहार की टॉप सीड खिलाड़ी वैष्णवी ने कटिहार की ही सौम्या भारती को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-21, 22-20, 21-14 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। अंडर-19 डबल्स वर्ग में पटना के रणवीर सिंह और मुंगेर के पराग सिंह की जोड़ी ने समस्तीपुर के रिशव राज और पटना के सक्षम वत्स की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-17, 21-19 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव श्री के. एन. जायसवाल, जिला खेल पदाधिकारी श्री घनश्याम कुमार, खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. एच. प्रसाद, कटिहार जिला बैडमिंटन संघ के सचिव श्री आकाश झा, एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। मंच संचालन बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष एवं बिहार हाटकेश फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. प्रेम कुमार द्वारा किया गया। सचिव डॉ. एच. प्रसाद ने टूर्नामेंट की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “यह आयोजन जिले के लिए गर्व की बात है और सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी फरवरी 2026 में बिहार वेटरन टूर्नामेंट के आयोजन का प्रस्ताव भी रखा गया है। मौके पर उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति: संघ के उपाध्यक्ष संजीव प्रकाश, डॉ. सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, संयुक्त सचिव अमन सिंहा, रणधीर सिंह, सदस्यगण प्रेम कुमार, डॉ. नागमणि, सदानंद प्रसाद, जैनेन्द्र नाहर, डॉ. राजीव रंजन, संतोष, रवि, मुकेश, रणवीर सिंह, शोभा, मिलन रानी, साथ ही आईएम के सचिव डॉ. शैलेन्द्र कुमार, आईडीए के सचिव डॉ. देवव्रत, सर्जन डॉ. पवन कुमार सहित अन्य अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*