
खगड़िया में आयोजित स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले संपन्न…टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई – डॉ एच प्रसाद
खगड़िया में आयोजित स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले संपन्न…टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई – डॉ एच प्रसाद
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ द्वारा चित्रगुप्त नगर स्थित इंडोर हॉल में आयोजित हंड्रेड द्वितीय बिहार स्टेट रैंकिंग अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त खेल भावना और उत्साह देखने को मिला।
बॉयज़ सिंगल्स मुकाबले में: पटना के सक्षम वत्स ने मुजफ्फरपुर के काव्या कश्यप को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-12, 17-21, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पटना के रणवीर सिंह ने समस्तीपुर के रिशव राज को 21-12, 24-22 से पराजित किया। मुंगेर के पराग सिंह ने मुजफ्फरपुर के गगन गूंज को 21-13, 21-14 से हराया। पटना के कार्तिक ने गया के अनिल को 21-16, 17-21, 21-18 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
गर्ल्स सिंगल्स मुकाबले में: पटना की श्रीजा ने खगड़िया की तनिष्का रणधीर को 21-19, 21-15 से हराया। भोजपुर की कुमारी भावना ने समस्तीपुर की नायसा चंदेल को 21-07, 21-11 से मात दी। कटिहार की सौम्या भारती ने खगड़िया की जेसिका रानी को 21-16, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बॉयज़ डबल्स मुकाबले में: ऋषभ राज और सक्षम वत्स की जोड़ी ने संपूर्ण और विनीत को 21-15, 23-21 से हराया। पराग सिंह और रणवीर सिंह की जोड़ी ने अनिल और विनीत को 21-13, 21-09 से मात दी। वहीं अक्षर अथर्व और कार्तिक की जोड़ी ने अभिनव चंद्र और कुंदन सिंह को 21-15, 21-17 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। संघ के सचिव डॉ. एच. प्रसाद ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की अनुशासन और खेल भावना की प्रशंसा की।
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष संजीव प्रकाश, हाटकेश फाउंडेशन बिहार के संस्थापक व सर्जन डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अमन सिंहा एवं रणधीर सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सदस्य डॉ. नागमणि (आईडीए अध्यक्ष), प्रेम कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. जैनेंद्र नाहर, सदानंद प्रसाद, रवि, सदानंद, संतोष, प्रकाश गिरी उपस्थित थे।
साथ ही साथ आईएमए के सचिव डॉ. शैलेन्द्र कुमार, आईडीए के सचिव डॉ. देवव्रत कुमार ,मुकेश, शोभा, रणवीर सिंह, मिलन रानी, अमर, सूरज, मुमताज सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*