
खगड़िया : मध्य विद्यालय नन्हकू मंडल टोला में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित…बच्चों की गतिविधियों पर अभिभावक रखें नजर, वरना शिक्षा से होगा मोहभंग – गुड्डू पासवान
खगड़िया : मध्य विद्यालय नन्हकू मंडल टोला में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित…बच्चों की गतिविधियों पर अभिभावक रखें नजर, वरना शिक्षा से होगा मोहभंग – गुड्डू पासवान खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ शनिवार को सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय, नन्हकू मंडल टोला में को एक भव्य शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान और स्थानीय मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से की। संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने वर्तमान सामाजिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों में नशा और आवारागर्दी जैसी प्रवृत्तियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि वे स्कूल जाने के नाम पर बच्चों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखें, वरना शिक्षा की रोशनी उनके जीवन से कोसों दूर हो जाएगी।” मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने शिक्षा को जीवन का सबसे अहम आधार बताते हुए कहा कि यदि हम समुचित विकास की कल्पना करते हैं, तो उसका एकमात्र रास्ता शिक्षा से ही होकर जाता है।” वहीं, समाजसेवी सह जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने शिक्षक और अभिभावक दोनों के संबंधों को ईश्वरीय बताते हुए कहा कि गुरु और अभिभावक दोनों मिलकर ही छात्र के जीवन में उजाला ला सकते हैं। शिक्षक का सम्मान, छात्र के भीतर ज्ञान की रोशनी जगाता है। इसलिए आवश्यक है कि अभिभावक भी शिक्षक के साथ सहयोगात्मक संबंध बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम गुरु-शिष्य परंपरा को मजबूत बनाए रखें, तो शिक्षा, समाज, राज्य और राष्ट्र सबका विकास सुनिश्चित है। कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख शिक्षक एवं अभिभावक:शिक्षकों में कपिलदेव पासवान, पूजा श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी, दिव्या भारती, कुंती कुमारी, साक्षी राज समेत कई अन्य शिक्षक उपस्थित थे। वहीं, अभिभावकों में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रणधीर कुमार, रामवालक प्रसाद यादव, वीरप्रकाश यादव, धर्मदेव यादव, इंदल पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। संगोष्ठी में विद्यालय की समस्याओं, छात्रों की सुरक्षा और बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया गया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*