बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने विजय दिवस पर वीर जवानों को किया नमन…कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक ऐतिहासिक दिन नहीं है, यह देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है- पुष्पा, MD

बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने विजय दिवस पर वीर जवानों को किया नमन…कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक ऐतिहासिक दिन नहीं है, यह देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है- पुष्पा, MD

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में विजय दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बनाए गए तैलचित्र पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किए। सर्वप्रथम बच्चों को टीचर ने कारगिल दिवस की जानकारी दी । उन्हें बताया गया कि कैसे हमारे वीर जवानों ने कठिन परिस्थितियों में भी दुश्मन के दांत खट्टे किए और कारगिल की चोटी पर तिरंगा लहरा कर भारत के मान सम्मान को बढ़ाया। उन्ही वीर बलिदानों के बलिदान को याद करने के लिए हम लोग कारगिल विजय दिवस मनाते हैं और उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देश को मजबूत करने का सौगंध खाते हैं। बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने स्कूल से निकलकर एक रैली का भी आयोजन किया जो रैली महिला थाना के कैंपस में पहुंचकर वहां वीर जवानों को याद करते हुए नारे लगाए। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी श्रीमती अर्चना कुमारी , साइबर थाना डीएसपी तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे । उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें फौजी के ड्रेस में देखकर सेल्यूट कर वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। फिर बच्चे वहां से अपने स्कूल के कैंपस में आए उन्हें चॉकलेट बिस्किट देकर के इस दिन को मीठा करने का एक प्रयास किया गया। स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने बच्चों से कहा कि कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक ऐतिहासिक दिन नहीं है, यह देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. यह दिन हमें बताता है कि जब भी देश पर खतरा आता है, हमारे सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा करते हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज पांडे जैसे अनेक जवानों ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी. स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने बच्चों से कहा कि भारत सरकार ने 26 जुलाई, 1999 को कारगिल युद्ध में जीत की औपचारिक घोषणा की। इस दिन भारतीय जवानों
के रूप में हर साल मनाया जाता है। कार्यक्रम को सफल करने में स्कूल के शिक्षकों का भी योगदान महत्वपूर्ण रहा और उपस्थित अभिभावक गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close