खगड़िया: द्वितीय जूनियर स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार : डॉ एच प्रसाद

खगड़िया: द्वितीय जूनियर स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार : डॉ एच प्रसाद

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार बैडमिंटन संघ व खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हंड्रेड बिहार द्वितीय जूनियर स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन इनडोर हॉल, चित्रगुप्तनगर में खिलाड़ियों के बीच कई रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले देखने को मिले। अब तक खेले गए मैचों में उल्लेखनीय परिणाम निम्नलिखित रहे-  पटना के सक्षम वत्स ने मुंगेर के अभिनव चंद्र को 21-14, 21-10 से हराया। मुजफ्फरपुर की काव्या कश्यप ने गया के ईशान झा को 21-24, 22- से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। पटना के रणवीर सिंह ने अक्षर अथर्व को 21-08, 21-13 से हराया। समस्तीपुर के रिशव राज ने बेगूसराय के केशव राज को 21-14, 21-17 से पराजित किया। मुजफ्फरपुर के गगन गूंज ने सुपौल के नीतीश मंडल को 21-12, 19-21, 21-05 से हराया। मुंगेर के पराग सिंह ने सहरसा के संपूर्ण को 21-18, 19-21, 21-15 से हराया। गया के अनिल कुमार ने पटना के अलाप बनर्जी को 21-11, 21-18 से मात दी। पटना के कार्तिक ने कटिहार के रोशन यादव को 21-11, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस मौके पर खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. एच. प्रसाद ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह अनुशासित और जोश से भरे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव के. एन. जायसवाल की उपस्थिति ने खिलाड़ियों एवं आयोजकों में एक विशेष ऊर्जा का संचार किया है। उपस्थित गणमान्य एवं पदाधिकारी: संघ के उपाध्यक्ष संजीव प्रकाश, surgeon सह संयोजक श्री हार्टकेश फाऊंडेशन बिहार डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव रणधीर सिंह, अमन सिंहा, सदस्य प्रेम कुमार, डॉ. नागमणि, सदानंद प्रसाद, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. जैनेन्द्र नाहर, सदानंद, रवि, संतोष, प्रकाश गिरी आदि उपस्थित रहे।

तकनीकी अधिकारियों की भूमिका में:

रेफरी – मधुबनी के अर्जुन कुमार सिंह

अंपायर – वैशाली के आदित्य कुमार, मधुबनी के सुभाष कुमार पंजीयर, पूर्णिया के एजाज अहमद, कटिहार के दीपक झा ने अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाई। यह टूर्नामेंट न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए अनुभव और पहचान का मंच बना है, बल्कि खेल भावना को भी नई ऊंचाई दे रहा हैl

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close