जनता दरवार : डीएम  नवीन कुमार द्वारा जन शिकायतों की सुनवाई …कुल 45 मामलों पर हुई कार्रवाई…

जनता दरवार : डीएम  नवीन कुमार द्वारा जन शिकायतों की सुनवाई …कुल 45 मामलों पर हुई कार्रवाई…

खगड़िया /कौशी एक्सप्रेस/ आज जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार द्वारा आयोजित जनता दरबार में कुल 45 आवेदनों की सुनवाई की गई। इस दौरान नागरिकों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिनमें से कुछ मामले नगर परिषद गोगरी, अंचल कार्यालय अलौली, एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संबंधित थे। एक मामले में, जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया कि संबंधित परिवादी को विभागीय वाहन के माध्यम से बुनियाद केंद्र पहुँचाया जाए, वहाँ उनका चिकित्सा परीक्षण कराते हुए आवश्यकता होने पर हियरिंग एड (श्रवण यंत्र) प्रदान किया जाए। इसी प्रकार, रूबी देवी, निवासी अंचल अलौली, के आवेदन पर जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, अलौली को निर्देश दिया कि वे विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप शीघ्र पर्चा निर्गत करें। जनता दरबार के उपरांत, जिलाधिकारी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक मंगलवार को स्वयं अपने स्तर पर जनता दरबार का आयोजन करें, जिससे आमजन को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान हो सके। साथ ही, जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत हो, तो वे मोबाइल नंबर 8271945663 पर संपर्क कर सकते हैं।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close