
संदीप मेमोरियल स्कूल में छात्र परिषद का गठन पूरे उत्साह एवं पारदर्शी तरीके से हुआ संपन्न.. अनन्या कुमारी बनी स्कूल कैप्टन..
संदीप मेमोरियल स्कूल में छात्र परिषद का गठन पूरे उत्साह एवं पारदर्शी तरीके से हुआ संपन्न.. अनन्या कुमारी बनी स्कूल कैप्टन..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज अलौली प्रखंड अंतर्गत हरिपुर में लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान संदीप मेमोरियल स्कूल में छात्र परिषद का गठन पूरे उत्साह एवं पारदर्शी तरीके से हुआ। मालूम हो कि सर्वप्रथम स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन, क्लीनलीनेस कैप्टन आदि का चुनाव साक्षात्कार के आधार पर हुआ। जिसमे बच्चों की मौलिक सोच एवं विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने में उनकी सहभागिता पर आधारित प्रश्न पूछे गए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की अध्यक्षा अनिता कुमारी, होनहार युवा निदेशक सौरव सुमन, प्रबंध निदेशक अमित कुमार, प्राचार्य कृष्ण मोहन झा, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि छात्र परिषद का गठन छात्रों के नेतृत्व क्षमता को विकसित करने एवं विद्यालय के अनुशासन व विभिन्न
सह शैक्षणिक गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन तथा छात्रहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से किया जा रहा है । इस कार्य का संपादन वह जितनी निष्ठा पूर्वक करेंगे उतना ही उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व का बोध होगा और आने वाले समय में वे समाज में श्रेष्ठ नेतृत्व क्षमता के बल पर देश के एक जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे। विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में प्राचार्य ने स्कूल कैप्टन एवं वाइस कैप्टन को शपथ दिलायी और विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती अनीता कुमारी ने बच्चों को बैज प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के निदेशक सौरव सुमन एवं प्रबंध निदेशक अमित कुमार ने बच्चों को बैज प्रदान कर उनके हौसला-अफजाई की। तत्पश्चात विद्यालय के स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चरल कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन एवं क्लीनलीनेस कैप्टन को स्कूल कैप्टन अनन्या कुमारी के द्वारा शपथ दिलाया गया। शपथ के बाद चुने गए सभी छात्र-छात्राओं ने स्टूडेंट काउंसिल रजिस्टर पर अपने हस्ताक्षर किए।
चुने गए प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
1.स्कूल कैप्टन : अनन्या कुमारी
2.स्कूल वाइस कैप्टन : सोनाली कुमारी
3. कल्चरल कैप्टन*: अनुष्का, निशांत एवं अंबिका कक्षा अष्टम
4. स्पोर्ट्स कैप्टन*: शिवम कुमार एवं दिल कुमार कक्षा नवम
5. डिसिप्लिन कैप्टन*: पंखुड़ी रानी, कक्षा नवम एवं समर आनंद, कक्षा अष्टम
6. क्लीनलीनेस कैप्टन*: प्रियांशु कुमार, कक्षा अष्टम
तान्या कुमारी, कक्षा सप्तम
इसके अलावे अगस्त्य सदन द्रोण सदन, चाणक्य सदन एवं संदीपनी सदन के हाउस कैप्टन का चयन किया गया और साथ ही प्रत्येक सदन से पांच पांच प्रीफेक्ट का चुनाव हुआ।
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी की शिक्षिका दीप्ति ने किया तथा अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस आयोजन से विद्यालय में एक नई ऊर्जा एवं स्फूर्ति का संचार हुआ है और छात्रों में विद्यालय के गतिविधियों के प्रति सहयोग की भावना में वृद्धि हुई है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*