खगड़िया: अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र रानीसकरपुरा में डॉक्टर व नर्स रखते हैं गायब… स्थानीय ग्रामीणों ने किया तालाबंदी- अमन पाठक 

खगड़िया: अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र रानीसकरपुरा में डॉक्टर व नर्स रखते हैं गायब… स्थानीय ग्रामीणों ने किया तालाबंदी- अमन पाठक

खगड़िया /कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार सदर प्रखंड के रानी सकर पुरा पंचायत स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्थानीय युवा एवं ग्रामीणों ने बीते सोमवार को शाम सात बजे से दस बजे रात तक तालाबंदी कर के रखा और नारेबाजी की सिविल सर्जन और प्रभारी को ग्रामीण ने कॉल करके बोला अगर यही रवैया रहा तो ग्रामीण आमरण अनशन करने पर विवश हो जायेगी । ग्रामीणों का आरोप है कि जब कभी युवा एवं ग्रामीण अस्पताल में आते हैं तो ना कोई डॉक्टर मिलते हैं, ना कोई नर्स मिलती है,चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं। ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

ग्रामीण ने दिया आमरण अनशन की चेतावनी:*

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इससे पहले भी कई बार ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है, लेकिन उनकी मांगें नहीं सुनी गई हैं। ग्रामीणों में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं। ग्रामीणों ने तालाबंदी और आमरण अनशन की चेतावनी देकर अपना विरोध जताया है। मौके पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी सुशांत सौरभ ने बताया कि कल रात जो ड्यूटी में थे वो नर्स गायब थे इसके विरुद्ध में युवा एवं ग्रामीण के द्वारा तालाबंदी किया गया था
इसमें जो भी दोषी हैं , उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने ग्रामीण को आश्वासन देते हुए कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलेगी और जो डॉक्टर नर्स गायब पकड़ आएंगे उनको सस्पेंड किया जाएगा।
ग्रामीण ने अस्पताल प्रभारी का आश्वासन का संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई है कि आगे से अस्पताल में स्वास्थ्य शिवाय बेहतर होगी। ग्रामीण ने कहा कि अस्पताल प्रभारी की बातों पर विश्वास करते हैं और उम्मीद करते हैं कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रभारी ने कहा है कि वह जल्द ही अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण की शिकायत यह दूर करने के लिए वे प्रतिवृद्धि और आगे से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं देंगे। इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासी विद्यासागर कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता अमन पाठक ,महेंद्र कुमार , नीतीश कुमार निराला ,दीपक सिंह, मुरारी सिंह,दिग्विजय कुमार ,सोनू यादव, गुड्डू मौसम , सरवन जोशी, सावन कुमार , विकास गुप्ता, बिट्टू कुमार , समिति प्रतिनिधि, संजय महतो, समिति प्रतिनिधि रवीश पासवान सरपंच प्रतिनिधि कुंदन कुमार, एवं दर्जन और ग्रामीण उपस्थित थे

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close