
खगड़िया को रेलवे क्षेत्र में मिला ऐतिहासिक सौगात… सांसद राजेश वर्मा के सकारात्मक प्रयास से जोगबनी से दक्षिण भारत तक सीधी ट्रेन सेवा को मिली स्वीकृति..
खगड़िया को रेलवे क्षेत्र में मिला ऐतिहासिक सौगात… सांसद राजेश वर्मा के सकरात्मक प्रयास से जोगबनी से दक्षिण भारत तक सीधी ट्रेन सेवा को मिली स्वीकृति..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया सहित कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक अवसर सामने आया है। वर्षों से लंबित और बहुप्रतीक्षित मांग — दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन सेवा — अब साकार हो गई है। यह संभव हुआ है खगड़िया लोकसभा के सांसद राजेश वर्मा के सतत प्रयास, समर्पण और प्रभावशाली जनप्रतिनिधित्व के कारण।
मालूम हो कि रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के अधिकारिक पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि जोगबनी से दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन सेवा को मंजूरी दे दी गई है, जो खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर जैसे मुख्य स्टेशनों से होकर सप्ताह में 5 दिन चलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, सप्ताह में 2 दिन इसका परिचालन कटिहार होकर मालदा रूट से किया जाएगा, जिससे सीमांचल और कोशी के अन्य जिलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। सांसद राजेश वर्मा ने पिछले दिनों माननीय मंत्री से अनुरोध किया था कि लंबे समय से हमारे क्षेत्र के लोगो की माँग है कि दक्षिण भारत के लिए खगड़िया से कोई सीधी ट्रैन नही है इसपर माननीय मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी ने सकरात्मक पहल का भरोशा दिया था ,आज वो पल साकार हुआ इसपर सांसद राजेश वर्मा ने कहा यह केवल एक ट्रेन नहीं बल्कि खगड़िया सहित पूरे क्षेत्र के विकास की रफ्तार है मैंने संसद के सत्र और व्यक्तिगत रूप से माननीय मंत्री जी से मिलकर मंत्रालय दोनों स्तरों पर जनता की इस जरूरत को लगातार उठाया। आज मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारा प्रयास सफल हुआ। मैं माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने हमारी भावनाओं तथा क्षेत्र की महत्वपूर्ण माँग को समझा और त्वरित निर्णय लिया। इस ट्रेन की शुरुआत से इलाज हेतु दक्षिण भारत जाने वाले मरीजों को सीधी सुविधा विशेषकर भेल्लोर, चेन्नई, हैदराबाद,बेंगलोर जैसे बड़े शहरों में तथा युवाओं को रोजगार, कोचिंग, उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा केंद्रों तक सीधी सुविधा होगी वही व्यवसाय, कृषि उत्पाद और ट्रांसपोर्ट के लिए मजबूत संपर्क स्थापित होगा धार्मिक पर्यटन (रामेश्वरम्, तिरुपति आदि) हेतु सुलभ यात्रा होगी खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और ,बेगूसराय तथा दरभंगा जैसे ज़िलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा
विकास के प्रति समर्पण का प्रमाण है यह
सांसद श्री वर्मा ने बताया कि चाहे आरओबी की समस्या हो या नई ट्रेनों की मांग हो हमने जनता की हर समस्या को संसद से लेकर माननीय मंत्री जी के समक्ष प्रमुखता से रखा हम चाहते हैं कि हमारा लोकसभा क्षेत्र हर क्षेत्र में प्रगति करे — सड़क, रेल, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि सभी क्षेत्रों में। यह ट्रेन सेवा हमारे संकल्प का एक बड़ा कदम है।”
जनप्रतिनिधि से जनसेवक तक
जनता के साथ सीधा संवाद रखने वाले सांसद वर्मा हमेशा क्षेत्र की ज़मीनी समस्याओं को प्राथमिकता देते रहे हैं। उनकी पहल पर पहले भी कई योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, और यह ट्रेन सेवा उनमें एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।
इस ऐतिहासिक घोषणा पर खगड़िया एवं आस-पास के जिलों में रेलवे से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता तथा रेल से जुड़े समस्या को अवगत कराने बाले युवा पीढ़ी आमजन, व्यापारी वर्ग, छात्र संगठनों, चिकित्सा से जुड़े समूहों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे सांसद राजेश वर्मा की अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रति सक्रियता और संघर्ष का परिणाम बताया ।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*