
गंगा व गंडक का जलस्तर बढ़ने पर खगड़िया जिला प्रशासन अलर्ट : डीएम नवीन कुमार ने रहीमपुर पंचायत का किया निरीक्षण…
गंगा व गंडक का जलस्तर बढ़ने पर खगड़िया जिला प्रशासन अलर्ट : डीएम नवीन कुमार ने रहीमपुर पंचायत का किया निरीक्षण…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/आज गंगा एवं गंडक नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने रहीमपुर पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चम्मन टोला स्थित सड़क मार्ग का जायजा लिया, जो जलमग्न हो चुका है। इस क्षेत्र में नाव की भी व्यवस्था की गई है, और एक नाव का संचालन हो रहा है।
6 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, बूढ़ी गंडक और गंगा नदी दोनों खतरे के निशान से थोड़ी ऊपर बह रही हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक सभी तैयारियाँ कर ली गई हैं। इसके अतिरिक्त परबत्ता प्रखंड के टेमथा करारी क्षेत्र में भी नाव संचालन की व्यवस्था की गई है, जहाँ दो नावें चलाई जा रही हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन तैयार है। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ डीडीसी अभिषेक पलासिया, एसडीओ, डीटीओ, आपदा प्रभारी, डीपीआरओ , सीओ समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*