
खगड़िया: डीएम नवीन कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर की समीक्षा… कैंप में पहुंचे लोगों से लिया फीडबैक..
खगड़िया: डीएम नवीन कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर की समीक्षा… कैंप में पहुंचे लोगों से लिया फीडबैक..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवीन कुमार अपने दल बल के साथ रहीमपुर, बलुआही बस स्टैंड अन्य स्थानों पर बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों की गहन समीक्षा की । जिलाधिकारी ने कैंप में उपस्थित नागरिकों से सीधे संवाद किया और उनसे पूछा कि क्या उन्होंने नाम जोड़ने/हटाने/संशोधन हेतु नामांकन फॉर्म (गणना प्रपत्र) भरा है या नहीं, तथा बीएलओ उनके घर आए थे या नहीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे हर योग्य मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करें और फॉर्म भरवाने में पूर्ण पारदर्शिता एवं तत्परता बरतें।
इस मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया भी उनके साथ मौजूद थे।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पात्र दिव्यांग, वृद्ध एवं महिला मतदाताओं की विशेष रूप से पहचान कर उन्हें सूची में शामिल करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे—इसके लिए सभी सम्बंधित कर्मियों को संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*