
आरोप: खगड़िया डीईओ कार्यालय के हेड क्लर्क पर पद का दुरुपयोग, अमर्यादित व्यवहार और अवैध उगाही मामले पर निदेशक ने लिया संज्ञान… उप निदेशक को जांच कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने का दिया आदेश …
आरोप: खगड़िया डीईओ कार्यालय के हेड क्लर्क पर पद का दुरुपयोग, अमर्यादित व्यवहार और अवैध उगाही मामले पर निदेशक ने लिया संज्ञान… उप निदेशक को जांच कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने का दिया आदेश … खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी, खगड़िया के कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक धर्मराज भीम पर गंभीर आरोपों के चलते उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा, बिहार पटना के निदेशक दिनेश कुमार ने मुंगेर प्रमण्डल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक को जांच कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।यह कार्रवाई जिला परिषद की अध्यक्ष सह जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, खगड़िया की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव द्वारा प्रेषित एक परिवाद पत्र के आधार पर की जा रही है। श्रीमती यादव ने आरोप लगाया है कि धर्मराज भीम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कार्यालय में अनुशासनहीन आचरण किया है। आरोप है कि उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रभावित कर शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बनाया तथा मनोनुकूल कार्य न करने पर शिक्षकों का अपमान किया। परिवाद पत्र में यह भी कहा गया है कि श्री भीम ने अवैध रूप से राशि की उगाही कर अकूत संपत्ति अर्जित की है। इतना ही नहीं, उनके विरुद्ध यह भी आरोप है कि उन्होंने कार्यालय कक्ष में सार्वजनिक रूप से टेबल पर पैर चढ़ाकर बैठने जैसी अमर्यादित हरकत की, जिसका फोटोग्राफ भी परिवाद पत्र में संलग्न है। निदेशक ने उक्त आरोपों की गम्भीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर मामले की सम्यक जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही यदि आरोप पुष्ट होते हैं तो श्री धर्मराज भीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जाए और इसकी सूचना निदेशालय को उपलब्ध कराई जाए। इस प्रकरण को लेकर शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है और अधिकारी वर्ग में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है और आगे की कार्रवाई किस दिशा में जाती है। नाम नहीं छापने की शर्त पर संबंधित विभाग के लोगों ने बताया कि धर्मराज भीम नियुक्ति काल से अबतक अपने गृह जिला में ज्यादा अवधि से जमे हुए हैं।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*