डीएम नवीन कुमार के औचक निरीक्षण से खगड़िया सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की खुल गई पोल… संबंधित अनियमितताओं को लेकर लोक शिक़ायत निवारण में मामला दर्ज..

डीएम नवीन कुमार के औचक निरीक्षण से खगड़िया सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की खुल गई पोल… संबंधित अनियमितताओं को लेकर लोक शिक़ायत निवारण में मामला दर्ज..

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार विगत 2 जुलाई 2025 को जिले के नव पदस्थापित कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की घोर लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है। इस दौरान चिकित्सकों की उपस्थिति तथा ड्यूटी चार्ट का अवलोकन किया तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जानेवाली भोजन की मानक पर सवाल करते हुए अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं डाइटीशियन इंचार्च के वेतन कटौती सहित दवा काउंटर पर अस्वभाविक भीड़ होने की वजह से अस्पताल प्रबंधक की क्लास ली और कहा कि सरकार के निर्धारित नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं डीएम ने अस्पताल के ओपीडी, सिजेरियन, वार्ड प्रसव रूम, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण काउंटर, एक्स रे रूम, महिला पुरुष सर्जिकल वार्ड की कुव्यवस्था सुधारने की सख्त चेतावनी दी है। इनके साथ डीडीसी अभिषेक पलासिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
विदित हो कि विगत 3 जुलाई 2025 को प्रेस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर एम पी मधुर ने जिला लोक शिक़ायत निवारण पदाधिकारी के यहां परिवाद दर्ज कराते हुए व्याप्त भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की अपील की है।


मालूम हो कि हॉस्पिटल मैनेजर प्रणव कुमार के अधीन सदर अस्पताल में साफ सफाई की जिम्मेवारी एक एनजीओ सिंह सर्विसेज द्वारा कराने की है, इस कार्य के लिए उक्त एनजीओ को प्रति माह 13,0000/ तेरह लाख रुपए का आवंटन है तथा जेनरेटर सेवा भी सिंह सर्विसेज के अधीन है, दस ग्यारह लाख रुपए प्रतिमाह दी जा रही है।
प्रेसटीम को अस्पताल के पीड़ित कर्मियों ने नाम नहीं छपने की शर्त पर बताया कि सारा खेल कमीशन पर होता है, सरकारी लाखों रुपए पानी की तरह संबंधित लोगों के बीच बहाकर लूट लिए जाते हैं।
यह पहला अवसर है कि डीएम महोदय ने सदर अस्पताल की कुव्यवस्था पर ऐतराज जताया है।
पत्रकार मधुर ने बताया कि अगली सुनवाई 14 जुलाई 2025 को जिला लोक शिक़ायत निवारण में होगी और इस भ्रष्टाचार की प्रामाणिक सूचना वे निगरानी सहित विभागीय उच्चाधिकारियों को भी शपथ पत्र सहित देंगे।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close