
खगड़िया: 28 जून 2025 को होने वाले नगरपालिका उप चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा – जिला निर्वाचन पदाधिकारी..
खगड़िया: 28 जून 2025 को होने वाले नगरपालिका उप चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा – जिला निर्वाचन पदाधिकारी..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार लोकतंत्र की मजबूती और निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु समाहरणालय में जिला निर्वाचन शाखा द्वारा आज संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। इस ब्रीफिंग में मतदान से संबंधित सभी पदाधिकारियों को सुस्पष्ट निर्देश दिए गए ताकि 28 जून 2025 को होने वाले नगरपालिका उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। इस अवसर पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है और भारतीय गणतंत्र की मूल आत्मा है। इस हेतु मतदान कार्मिकों विशेषकर पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों से पूर्ण निष्ठा, अनुशासन, सतर्कता और मनोयोग की अपेक्षा की गई है। ब्रीफिंग के दौरान निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया: मतदान की तिथि 28.06.2025 निर्धारित है, जबकि 27.06.2025 को संध्या तक सभी पीठासीन पदाधिकारी अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर पहुँचकर इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को देंगे। मतदान केंद्र पर प्रातः 5:00 बजे तक सभी तैयारियाँ पूरी कर ली जाएंगी और 5:30 बजे मॉक पोल प्रारंभ किया जाएगा।मॉक पोल के पश्चात CRC प्रक्रिया पूर्ण कर EVM की यूनिट को सील किया जाएगा एवं 7:00 बजे पूर्वाह्न से वास्तविक मतदान शुरू किया जाएगा। मतदान के दौरान प्रत्येक दो घंटे पर मतदान आंकड़े (पुरुष/महिला मतदाता) मोबाइल ऐप के माध्यम से भेजना अनिवार्य होगा। मतदान का समय सुबह 07:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक निर्धारित है। मतदान समाप्ति के पश्चात सभी दस्तावेजों व ईवीएम को सुरक्षित तरीके से निर्धारित बजगृह तक पहुँचाना होगा। इसके अतिरिक्त, गश्तीदल दंडाधिकारी (PCCP) और सेक्टर पदाधिकारियों की भी भूमिका को विस्तार से स्पष्ट किया गया। PCCP की जिम्मेदारी मतदान सामग्री की सुरक्षित डिलीवरी, विधि व्यवस्था की निगरानी एवं पोल्ड ईवीएम की वापसी में सहयोग करना है। सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्रों की सतत निगरानी कर मतदाताओं को प्रोत्साहित करेंगे एवं भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करेंगे। वहीं निर्देश दिए गए कि सभी कार्मिक बारिश और उमस को देखते हुए पर्याप्त सावधानी बरतें एवं स्वयं को हाईड्रेट रखें। मोबाइल ऐप्स के माध्यम से समय-समय पर रिपोर्टिंग की जाएगी, साथ ही सभी अधिकारी नियंत्रण कक्ष (06244-222384) से नियमित संपर्क में रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अंत में सभी मतदान कार्मिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमारा दायित्व है कि हम न केवल निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करें, बल्कि मतदाताओं और अभ्यर्थियों का विश्वास भी अर्जित करें।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*