
प्रेसवार्ता : प्रशांत किशोर की राजनीति में कोई ठोस विजन नहीं, सिर्फ लुभावने नारे – ई. धर्मेंद्र, भाजपा प्रवक्ता
प्रेसवार्ता : प्रशांत किशोर की राजनीति में कोई ठोस विजन नहीं, सिर्फ लुभावने नारे – ई. धर्मेंद्र, भाजपा प्रवक्ता
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा प्रवक्ता ई. धर्मेंद्र यादव और जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता मनीष कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में इन्होंने प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी राजनीति को “झूठे आरोपों और लुभावने नारों की राजनीति” बताया। प्रवक्ताओं ने कहा कि प्रशांत किशोर वैकल्पिक राजनीति की बात करते हैं, लेकिन वास्तव में उनकी राजनीति का आधार केवल झूठ और भ्रम फैलाना है। उनके पास ना तो कोई ठोस विजन है और ना ही किसी प्रकार का जमीनी अनुभव। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आर्थिक विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कोई स्पष्ट रोडमैप नहीं रखते, बल्कि जनता को गुमराह करने वाली राजनीति कर रहे हैं।
पार्टी प्रवक्ता ई. धर्मेंद्र यादव नेकहा कहा “यदि प्रशांत किशोर में हिम्मत है तो मैं उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आर्थिक विकास के मुद्दों पर खुली बहस की चुनौती देता हूं।”
उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि सीमांचल के किशनगंज मेडिकल कॉलेज की स्थापना में उनका अहम योगदान रहा है । “यदि डॉ. जायसवाल नहीं होते तो वह मेडिकल कॉलेज आज भी सपना ही रह जाता। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में मेहनत कर कॉलेज को मान्यता दिलाई, जिससे सीमांचल के हज़ारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।” प्रवक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि कॉलेज से डिग्री पाने वाले छात्र योग्यता के आधार पर सफल हुए हैं, न कि किसी राजनीतिक दबाव या सिफारिश से। उन्होंने प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि जिस व्यक्ति की मौत का आरोप लगाया जा रहा है, वह जीवित है और पहले ही गबन के मामले में सजा काट चुका है। वहीं मनीष कुमार राय ने कहा कि “प्रशांत किशोर केवल चुनावी मैनेजमेंट में माहिर हैं, लेकिन समाज के विकास और राष्ट्र के निर्माण में उनका कोई ठोस योगदान नहीं रहा है। बिहार की जनता अब सिर्फ वादे नहीं, काम देखती है।” प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिला महामंत्री डॉ. इंद्रभूषण कुशवाहा भी उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*