पटना: बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मियों का राज्यस्तरीय संकल्प महासभा में पहुंचे आवास कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन का लिया संकल्प

पटना: बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मियों का राज्यस्तरीय संकल्प महासभा में पहुंचे आवास कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन का लिया संकल्प …

पटना/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार गांधी मैदान स्थित आईएमए हॉल में रविवार को बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मियों का राज्यस्तरीय संकल्प महासभा का आयोजन भव्य रूप में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य संविदा कर्मी संघ एवं राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ (सगासा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ ने की। मंच संचालन संघ के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार व प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। मालूम हो कि राज्य के कोने-कोने से पहुंचे ग्रामीण आवास सहायकों, लेखापालों एवं पर्यवेक्षकों ने एकजुट होकर अपनी समस्याएं जोरदार ढंग से सभा में रखीं। कर्मियों ने बेवजह की बर्खास्तगी पर रोक, मानदेय में वृद्धि, और सेवा की स्थायीत्वता जैसी मांगों को लेकर राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन का संकल्प लिया। अपने अध्यक्षीय भाषण में दिलीप कुमार शर्राफ ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के अधीन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में कार्यरत आवास कर्मियों को आज भी बेहद कम मानदेय में कार्य करना पड़ रहा है, जबकि सरकार स्थायी कर्मचारियों को आठवें वेतनमान देने की तैयारी में है। उन्होंने सरकार से मांग की कि संविदा कर्मियों को महंगाई भत्ता, सातवें वेतन आयोग का लाभ, अनुकंपा नियुक्ति, कर्मचारी राज्य बीमा, चिकित्सा अवकाश और पुरानी पेंशन योजना जैसी सुविधाएं तत्काल दी जाएं। सभा को संबोधित करते हुए संघ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों में क्रमशः—प्रदेश संयोजक इजहारूल हक, प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम, मीडिया प्रभारी साहिल उमर, सचिव विकास चंद्र, खगड़िया जिला संयोजक संतोष आर्या, दीपक पासवान, सुरेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, जितेंद्र वर्मा, आनंद राज, शैलेश कुमार, डॉ. सूर्य भूषण, अमर कुमार शर्मा, विमलेश कुमार, फजले अली, राजकिशोर यादव, संजीव आर्या, सरवेश यादव एवं महेश पासवान ने भी कर्मियों की पीड़ा को रेखांकित किया और सरकार से संवेदनशील रवैया अपनाने की अपील की। सभा में सैकड़ों की संख्या में राज्य भर के आवास कर्मियों ने भाग लेकर इस आंदोलन को मजबूत समर्थन दिया और अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर निर्णायक लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी।अंत में धन्यवाद ज्ञापन संघ के प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close