खगड़िया : ॐ हॉस्पिटल में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस..

खगड़िया : ॐ हॉस्पिटल में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्रत्येक साल 12 मई को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। बताया जाता है कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल जो दुनिया की पहली नर्स थी, उनके जन्मदिन के अवसर पर नर्स दिवस मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में जिले के अनेक नर्सिंग होम, हॉस्पिटल में धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया है. इसी सिलसिले में स्थानीय आदर्श नगर,राजेंद्र सरोवर समीप ॐ हॉस्पिटल में एक सादे समारोह में अस्पताल के संस्थापक सह वरीय सर्जन डॉक्टर पवन कुमार, डॉक्टर वर्षा व अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति में नर्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में अस्पताल की नर्स डिम्पल कुमारी, पार्वती कुमारी, आशा कुमारी, पुष्पा कुमारी, रूपम कुमारी, सोनी कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रियंका कुमारी, काजल व प्रशांत कुमार, अमरेंद्र कुमार, प्रीतम कुमार, राजीव, पप्पू, विभीषण, प्रवीण, सुमित, भावेश सहित अन्य लोगों ने मिलकर केक काटा और कार्यक्रम की शुरुआत की। बाद में नर्स की महत्ता व उनके कार्यकलापों की सराहना करते हुए अस्पताल के वरीय सर्जन डॉक्टर पवन ने कहा कि चिकित्सा जगत में नर्स के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य और खुशी की बात है। आपकी दयालुता, सहानुभूति और विशेषज्ञता हमारे कार्य स्थल को एक बेहतर स्थान बनाती है।आपको सराहना और खुशी भरे नर्स दिवस 2025 की ढेरों शुभकामनाएं भी दी।
डॉ वर्षा ने कहा कि नर्स दिवस नर्सों की सेवा, समर्पण और कड़ी मेहनत का सम्मान करने और उनके सेवा कार्यों की सराहना करने का अवसर प्रदान करता है। इतना ही नहीं नर्स मरीजों का उपचार करने के साथ-साथ उनका मनोबल भी बढ़ाती हैं।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close