
मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए एसएल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज एवं शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का प्रयास जारी… नॉर्मल डिलीवरी के उपरांत मां और बच्चों के पोषण के लिए 3000 नगद राशि प्रदान की जा रही है – डॉ विवेकानंद
मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए एसएल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज एवं शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का प्रयास जारी… नॉर्मल डिलीवरी के उपरांत मां और बच्चों के पोषण के लिए 3000 नगद राशि प्रदान की जा रही है – डॉ विवेकानंद 
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार परमानंदपुर स्थित श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज एवं शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा नॉर्मल डिलीवरी के उपरांत प्रत्येक माता को ₹3000 की नगद राशि प्रदान की जा रही है।
वहीं पुनः रविवार को नॉर्मल डिलीवरी के उपरांत पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार प्रत्येक माता को खुद और बच्चों के पोषण के लिए संस्थान के निदेशक डॉक्टर विवेकानंद द्वारा ₹3000 की राशि प्रदान की गई है। बताया जाता है कि
इस योजना का लाभ पुष्पा कुमारी पति मनीष कुमार वार्ड नंबर 14 ग्राम चुकती, मानसी एवं लक्ष्मी कुमारी पति बम बम यादव वार्ड नंबर 1 वैसा परबत्ता को मिला। इन दोनों मरीजों का मुफ्त डिलीवरी कराया गया और प्रोत्साहन राशि दी गई। ज्ञातव्य हो कि इस अस्पताल में मुफ्त डिलीवरी एवं सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा दी जा रही है। और तुरंत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। ज्ञातव्य हो कि पिछले महीने अस्पताल ने घोषणा किया था कि इस अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी या सिजेरियन निशुल्क किया जाएगा तथा नॉर्मल डिलीवरी के उपरांत प्रत्येक माता को₹3000 एवं आशा बहन को₹1500 की राशि प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी । मालूम हो कि आज संस्थान के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर विवेकानंद ने खुद यह राशि भेंट की , इससे संस्थागत डिलीवरी को प्रोत्साहन मिलेगा और सरकारी संस्थानों में भारी भीड़ में कमी आएगी और इस सुविधा का समाज को फायदा होगा। इस योजना से मातृ मृत्यु दर में कमी आएगी।




