
खगड़िया स्थापना दिवस: जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के तत्वाधान में खगड़िया जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बैडमिंटन फैंसी मैच का हुआ भव्य आयोजन : डॉ एच प्रसाद, सचिव
खगड़िया स्थापना दिवस: जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के तत्वाधान में खगड़िया जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बैडमिंटन फैंसी मैच का हुआ भव्य आयोजन : डॉ एच प्रसाद, सचिव
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया जिले 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के तत्वाधान में खगड़िया जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा इनडोर हॉल चित्रगुप्त नगर में अंडर 11, अंडर 13, अंडर 19 बैडमिंटन फैंसी मैच का आयोजन हुआ । मालूम हो कि कुल 40 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें अंडर 11 में शांतनु रंजन ने भार्गव आजाद को 21.17.21.15 से हराया। अंडर 13 में आनंद कुमार ने आदित्य देव को 15.10.15.12 से हराया। अंडर 19 में आर्यन ने आराध्य को 15.8.15.7 से हराया।
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ एच प्रसाद ने कहा कि इस तरह का आयोजन होने से बच्चों में उत्साह बना रहता है।उन्होंने कहा कि कोच के रूप में मिलन कुमारी एवं सहायक कोच के रूप में रणवीर कुमार सिंह अच्छा काम कर रहे है।जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने कहा कि आयोजन होने से प्रतिस्पर्धा बनी रहती है। पूर्व संयुक्त सचिव प्रेम कुमार ने कहा कि बच्चे में असीम प्रतिभा है,आनेवाले समय में बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।मौके पर बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ।मुकेश कुमार।गोलू, अनुपम,मेडिकल टीम नीलू, सुजीत सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।
नोट – प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक