
खगड़िया स्थापना दिवस: विकसित खगड़िया, समृद्ध खगड़िया बनाने के लिए सदा संकल्पित हूँ- राजेश वर्मा, सांसद
खगड़िया स्थापना दिवस: विकसित खगड़िया, समृद्ध खगड़िया बनाने के लिए सदा संकल्पित हूं – राजेश वर्मा, सांसद
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया जिला के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर खगड़िया के युवा सांसद राजेश वर्मा ने खगड़िया जिलावासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा की खगड़िया समृद्ध कृषि परंपरा, सांस्कृतिक विविधता से परिपूर्ण है। आइए, इस दिन संकल्प लें कि हम अपने जिले के विकास में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया कि खगड़िया को विकास की श्रेणी में श्रीर्ष पर ही यही हमारा संकल्प है मेरे द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में खगड़िया बेहतर करे इसके लिए प्रयासरत है खगड़िया में इंजीनियरिंग कॉलेज,पोलटेक्निक कॉलेज ,आईटीआई कॉलेज वही अब प्रखंडो में डिग्री कॉलेज खुलने जा रहा है जिससे जिले के प्रतिभावान बच्चो को तकनीकी शिक्षा मिल सके वही जिला का स्वास्थ्य वयवस्था सुदृढ़ हो इसके लिए प्रयास लगातार मेरे द्वारा किया जा रहा है जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है जिससे खगड़िया का स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ होगा किसानों तथा पशुपालकों की आय में कैसे वृद्धि हो इसके लिए भी मेरे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है दुग्ध उत्पादक को उनके दूध का सही कीमत मिले उंसके लिए खगड़िया में ही मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना किया जा रहा है वही जिले के युवा तथा खिलाड़ियों के लिए बेहतर जिला में खेल मैदान तथा ओडोटोरियम हो इसका भी सपना साकार हो रहा है खगड़िया मुख्य तौर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एक बड़ी आवादी कटाव तथा बाढ़ से प्रभावित हर वर्ष होता है इसका ठोस निराकरण हो इसके लिए सदन से लेकर स्थानीय स्तर पर भी प्रयासरत है जिले के किसानों को मक्का,केला के उत्पादन का सही लागत मिले इसके लिए जल्द ही खगड़िया में एथॉनल तथा मक्का से आधारित उद्योग की स्थापना किया जाएगा हम तमाम खगड़िया वासी खगड़िया को पिछड़ेपन की श्रेणी से विकसित की श्रेणी में लाने के लिए हम जिले के तमाम अभिभावको ,युवाओं का सहयोग तथा साथ निरंतर मिले ।वही खगड़िया लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल ने भी खगड़िया वासी को को जिला स्थापना दिवस की बधाई दी। श्री जायसवाल ने कहा कि नया खगड़िया विकसित खगड़िया का समृद्ध खगड़िया की जो कल्पना सांसद महोदय का है उनके इस संकल्प को साकार करने के लिए सदा प्रयासरत है।
नोट – प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक