
श्यामल सिन्हा अंडर-16 वन डे ट्रॉफी 2025 का सेंट्रल जोन खगड़िया में भव्य शुभारंभ…सहरसा ने सुपौल को हराया…खगड़िया की धरती पर क्रिकेट को लेकर युवाओं में जो उत्साह है, वह बेहद प्रेरणादायक है : संजय खंडेलिया
श्यामल सिन्हा अंडर-16 वन डे ट्रॉफी 2025 का सेंट्रल जोन खगड़िया में भव्य शुभारंभ…सहरसा ने सुपौल को हराया…खगड़िया की धरती पर क्रिकेट को लेकर युवाओं में जो उत्साह है, वह बेहद प्रेरणादायक है : संजय खंडेलिया
खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ आज 8 मई 2025 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खगड़िया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 वन डे ट्रॉफी 2025 के सेंट्रल जोन मुकाबलों का भव्य शुभारंभ गुरुवार को संसारपुर खेल मैदान, खगड़िया में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक श्री संजय खंडेलिया ने किया। उद्घाटन समारोह में श्री संजय खंडेलिया ने कहा, “खगड़िया की धरती पर क्रिकेट को लेकर युवाओं में जो उत्साह है, वह बेहद प्रेरणादायक है। ऐसे आयोजनों से उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच मिलता है, और हमारा प्रयास रहेगा कि खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं व अवसर उपलब्ध कराए जाएं।” वहीं संघ के अध्यक्ष श्री बाबूलाल शौर्य ने जानकारी दी कि सेंट्रल जोन के मुकाबले 8 मई से 17 मई 2025 तक चलेंगे। इसके उपरांत सभी जोन की विजेता टीमों के बीच अगले राउंड के मैच भी खगड़िया में ही आयोजित किए जाएंगे।
मैच का रोमांचक विवरण : उद्घाटन मैच सुपौल और सहरसा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें सहरसा ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
सुपौल ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 290 रन बनाए। अमन कुमार (57), भास्कर झा (43), सुशील कुमार (38), रजनीश कुमार (28) और रविराज सिंह (26) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में सहरसा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आयुष मुकेश कुमार ने शानदार 114 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे। साकेत कुमार (38), मृणाल कुमार (37) और गुलाम खान (नाबाद 35) ने भी उम्दा खेल दिखाया। गेंदबाजी में सुपौल के युवराज सिंह ने 2 विकेट झटके, जबकि अनुपम आनंद, अमन और सिद्धार्थ को 1-1 विकेट मिला। सहरसा की ओर से वैभव कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, आयुष कुमार ने 3, सत्यम कुमार ने 2 और समीर कुमार ने 1 विकेट हासिल किया। निर्णायक के रूप में राजीव कमल मिश्रा और सुदर्शन कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख उपस्थिति
समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष बिनोद कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार, क्लब प्रतिनिधि सुजीत कुमार, खिलाड़ी प्रतिनिधि रजनीश कुमार, कोच करमवीर कुमार, दीपक कुमार, विश्वजीत गोपाला, जिला क्रिकेट क्लब के सचिव राजेश कुमार, सन्नी जेम्स क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सन्नी कुमार, बीरेंद्र कुमार पासवान, और टूर्नामेंट संचालन समिति के अध्यक्ष सदानंद प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके अतिरिक्त, अश्विनी सिंह जी और अश्वनी चौधरी जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक गौरवपूर्ण बना दिया। आयोजन समिति ने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की।
नोट – प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक