भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने देश का मान बढ़ाया…बबलू मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष 

भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने देश का मान बढ़ाया…बबलू मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर स्ट्राइक’ की पूरे देश में सराहना हो रही है। बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई मिसाइल कार्रवाई को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने इसे “देश की शान” बताया। उन्होंने कहा कि मात्र 25 मिनट में 9 आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर 90 से अधिक आतंकियों को मार गिराना भारतीय सशस्त्र बलों की अद्भुत क्षमता, रणनीतिक कुशलता और अदम्य साहस का परिचायक है। बबलू मंडल ने कहा, “भारतीय सेना की वीरता को हम सलाम करते हैं। यह कार्रवाई हमारे शहीद सैलानियों के बलिदान का सटीक और साहसी जवाब है।” जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव तथा जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने कहा कि पाक अधिकृत आतंकियों द्वारा भारतीय नागरिकों की बर्बरतापूर्ण हत्या हमारे देश की संप्रभुता पर हमला था, जिसका जवाब सेना ने पूरे सम्मान और दृढ़ संकल्प के साथ दिया है। “इस ऑपरेशन से हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है।

वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने भी सेना की इस जवाबी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेनाओं के साहस, पराक्रम और रणनीति ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत अपनी जनता और जमीन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता। उन्होंने कहा कि “यह कार्रवाई केवल एक जवाब नहीं, बल्कि आतंकवाद के प्रति भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का प्रतीक है। जो देश या संगठन भारत के खिलाफ नकारात्मक सोच रखते हैं, उन्हें इससे सबक लेना चाहिए।” इन नेताओं ने इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्रालय और तीनों सेनाओं के प्रमुखों को बधाई देते हुए देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की।

नोट – प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close