
खगड़िया नप की पहली प्राथमिकता है सड़क और नाला, जिससे शहर में जलजमाव से मुक्ति मिल सके – अर्चना, नगर सभापति
खगड़िया नप की पहली प्राथमिकता है सड़क और नाला, जिससे शहर में जलजमाव से मुक्ति मिल सके – अर्चना, नगर सभापति
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ नप क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 26 और वार्ड नंबर 27 में 3160800/- से निर्मित आर सी सी नाला का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षक नेता मनीष सिंह, अध्यक्षता अंजू देवी वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 26 और वार्ड पार्षद सुजाता देवी पासवान (वार्ड नंबर 27) उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि नगर में जिस तरफ काम हो रहा है इससे लगता है मेरे कार्यकाल में नगर के अन्दर कोई भी वार्ड में लोगों को दिक्कत नहीं होगी, मेरी पहली प्राथमिकता है सड़क और नाला जिससे शहर में जलजमाव से मुक्ति मिल सके।
वहीं शिक्षक ने मनीष कुमार सिंह ने कहा है हमने चुनाव में जो वादा किया है और जो लक्ष्य रखे है उससे दो गुना काम नगर के अन्दर करेंगे। इस मौके पर युवा शक्ति के मिथुन शर्मा ,संजीत जी, अविनाश जी, मिथिलेश जी, प्रभाकर जी, सुमित जी, राजा जी, गौतम जी, , अशोक जी, सिद्धांत जी ,कुणाल जी, विपिन जी, उदय जी, अमित जी ,पवन जी आदि उपस्थित रहे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक