
खगड़िया: DTO विकास कुमार ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान…दो पहिया वाहन चालकों से अपील – अप्रिय दुर्घटना से बचने के लिए अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरुर पहनें..
खगड़िया: DTO विकास कुमार ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान…दो पहिया वाहन चालकों से अपील – अप्रिय दुर्घटना से बचने के लिए अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरुर पहनें..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ शहर की सड़कों पर बिना उचित कागजात व दो पहिया वाहन चालकों को बगैर हेलमेट पहनने वालों के खिलाफ खगड़िया जिला परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। इसके तहत आज आर बी ओ पुल पर जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में एमवीआई अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, अरुण दास (ईएसआई) दलबल के साथ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में डीटीओ का कहना है कि एमवी एक्ट का उल्लंघन कर सड़क पर चलने वाले किसी भी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा।
जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार ने बुधवार को खगड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में हजारों रुपए फाइन की वसूली की गई। अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गई। कई वाहन चालक भागने की भी कोशिश की, लेकिन उनका प्रयास असफल हो गया। मालूम हो जांच के दौरान एक दर्जन से अधिक वाहन चालकों के पास पूरे कागजात नहीं होने के कारण फाइन वसूला गया। जबकि कई वाहनों के पास परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस और फिटनेस से संबंधित पेपर नहीं पाए गए। जिसके बाद डीटीओ ने सरकार द्वारा निर्धारित फाइन ऑन द स्पॉट चालान काटा गया। इस संबंध में डीटीओ विकास कुमार ने बताया कि रूटीन चेकिंग अभियान के तहत ही वाहनों की जांच की गई। और यह वाहन चेकिंग सह जागरूकता अभियान चलता रहेगा।
इस दौरान डीटीओ ने स्पष्ट रूप से ई-रिक्शा चालकों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर निश्चित रूप से होना चाहिए.l, साथ में चालक का भी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
डीटीओ विकास कुमार ने इस दौरान अपील किया कि वे दो पहिया वाहन चालकों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे अप्रिय दुर्घटना से बचने के लिए अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरुर पहनें।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक