
खगड़िया: ऑनलाइन जमाबंदी कार्य में लापरवाही पर जिलाधिकारी का सख्त रुख… दोषी राजस्व कर्मी को किया निलंबित…प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी : डीएम
खगड़िया: ऑनलाइन जमाबंदी कार्य में लापरवाही पर जिलाधिकारी का सख्त रुख… दोषी राजस्व कर्मी को किया निलंबित...प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी : डीएम .. खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से प्राप्त सूचनानुसार समाहरणालय सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा ऑनलाइन राजस्व कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में गोगरी अंचल के अंतर्गत मौजा-जमालपुर उत्तरी एवं दक्षिणी में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जमालपुर उत्तरी एवं दक्षिणी में अब तक कुल 7112 ऑनलाइन जमाबंदियों में ‘Missing’ लगान का कार्य लंबित है। यह स्थिति तब है जब इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों द्वारा कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश जारी किए गए थे।
आधार सीडिंग के कार्य में भी भारी शिथिलता पाई गई। कुल 15,453 जमाबंदियों में से मात्र 7,927 में ही आधार सीडिंग की गई है, जो कि कुल संख्या का मात्र 51% है। यह स्थिति स्पष्ट रूप से राजस्व कार्यों में लापरवाही को दर्शाती है।
राजस्व कर्मचारी रजनी रंजन पर कड़ी कार्रवाई – तत्काल निलंबन आदेश जारी
राजस्व कर्मी रजनी रंजन द्वारा जमाबंदी के Rectification और Digitization जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में भी लापरवाही बरती गई। समीक्षा में यह सामने आया कि मौजा-जमालपुर उत्तरी/दक्षिणी के कुल 39 आवेदन तथा 27 आवेदन ‘Not available online’ श्रेणी में लंबित हैं। यह स्थिति उनके द्वारा कार्य में घोर उपेक्षा को दर्शाती है।
वरिष्ठ अधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद श्री रजनी रंजन द्वारा कार्यों में सुधार नहीं किया गया, जिससे प्रशासनिक कार्यों की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उनका यह आचरण बिहार सरकारी सेवक आचरण नियमावली-2005 के विरुद्ध पाया गया है।
फलस्वरूप, जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए रजनी रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय “कार्यालय भूमि सुधार उपसमाहर्ता, खगड़िया” निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
जिलाधिकारी श्री पांडेय ने स्पष्ट कहा कि प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक