खगड़िया: जिला परिषद की बैठक में विकास कार्यों पर किया गया विचार विमर्श… जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने स्वास्थ्य विभाग की स्थिति पर नाराजगी जताई…

जिला परिषद की सामान्य बैठक में प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा…

खगड़िया: जिला परिषद की बैठक में विकास कार्यों पर किया गया विचार विमर्श… जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने स्वास्थ्य विभाग की स्थिति पर नाराजगी जताई…


खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज 25 अप्रैल को जिला परिषद कार्यालय के सभा कक्ष में जिला परिषद की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा यादव ने की। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वन विभाग और मत्स्य विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए इनसे स्पष्टीकरण मांगने और सरकार को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल
कृष्णा यादव ने स्वास्थ्य विभाग की स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने सिविल सर्जन से पूछा कि जब सदर अस्पताल में दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, तो गरीब मरीजों को बाहर से दवाइयां क्यों लिखी जाती हैं। सिविल सर्जन इस सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। कृष्णा यादव ने कहा कि अस्पताल में मानव सेवा एनजीओ के माध्यम से गार्ड की नियुक्ति में गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने मामले की जांच कर गलत बहाली को रद्द करने के निर्देश दिए। साथ ही, खगड़िया प्रखंड के पीएससी को रहीमपुर पंचायत में स्थानांतरित करने की जानकारी दी।

मध्यान भोजन की गुणवत्ता पर चिंता
कृष्णा यादव ने मध्यान भोजन वितरण में एनजीओ की अनियमितताओं को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता की शिकायतों के बावजूद एनजीओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने सुझाव दिया कि विद्यालय प्रबंधन के जरिए मध्यान भोजन का संचालन बेहतर होगा।

शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे
बैठक में मॉडल विद्यालय भवन निर्माण, भवनहीन विद्यालयों की स्थिति और शिक्षकों की अनुपस्थिति पर भी चर्चा की गई। कृष्णा यादव ने पूछा कि कितने शिक्षकों पर कार्रवाई की गई और कितने शिक्षक जिला से बाहर रहकर उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं।

नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
कृष्णा यादव ने कहा कि जिले में शराब, स्मैक और कोरेक्स की बिक्री पर रोक लगाई जाए। इन नशीले पदार्थों के कारण युवाओं पर बुरा असर हो रहा है, जबकि माफिया मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सरकार को जानकारी दी जाएगी।

अन्य प्रमुख प्रस्ताव

बलहा अस्पताल (मानसी प्रखंड) को 30 बेड के अस्पताल में अपग्रेड करने का प्रस्ताव।

बेलदौर प्रखंड के पीर नगर अस्पताल और परबत्ता के सलारपुर अस्पताल के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव।

अवैध मिट्टी और बालू खनन पर रोक लगाने की मांग।

बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया समेत जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण पासवान, प्रियंका कुमारी, अनिल तांती, श्वेत सीखा, पूनम देवी, प्रतिभा कुमारी, रिमझिम कुमारी, जवाहर राय, चंदन कुमार, मंजू देवी, शबनम कुमारी, पुनीता सिंह और जयप्रकाश नारायण यादव उपस्थित थे।बैठक में उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close