
बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में 1.75 करोड़ की योजनाओं का जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन..सहयोग और आशीर्वाद मिला तो बेलदौर का तकदीर और तस्वीर बदल देंगे- कृष्णा कुमारी यादव
बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में 1.75 करोड़ की योजनाओं का जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन..सहयोग और आशीर्वाद मिला तो बेलदौर का तकदीर और तस्वीर बदल देंगे- कृष्णा कुमारी यादव
बेलदौर/ कौशी एक्सप्रेस/ जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव ने सोमवार को बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 में 1 करोड़ 75 लाख की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके लिए राजनीतिक पद सेवा का माध्यम है और क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर हैं। श्रीमती यादव ने कहा, “सम्मान और सेवा के साथ विकास कार्य करना मेरी प्राथमिकता है। मेरे पति पूर्व विधायक रणवीर यादव के सिद्धांतों को अपनाते हुए मैं इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास कर रही हूं।” उन्होंने बताया कि गोगरी, कंजरी, रोहियार और मोहनपुर पंचायत में हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया जाएगा ताकि सुदूर ग्रामीण इलाकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। श्रीमती यादव ने पंद्रहवीं वित्त आयोग के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें शामिल हैं:
सकरोहर पंचायत: गुदरिया चौक पर यात्री शेड (7.42 लाख रुपये)।
भगवती स्थान से पीएम सड़क: सड़क निर्माण (14.98 लाख रुपये)।
मध्य विद्यालय महद्दीपुर: चारदीवारी निर्माण (13.98 लाख रुपये)।
सुरेश सिंह से दामोदर मंडल तक सड़क: (13.67 लाख रुपये)।
सार्वजनिक शौचालय: कृष्ण कुमार के घर के पास (4.50 लाख रुपये)।
सड़क और शौचालय पर विशेष जोर
जिला परिषद अध्यक्ष ने सड़क और शौचालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नई सड़कों से आवागमन आसान होगा, वहीं सार्वजनिक शौचालय महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए वरदान साबित होंगे। कार्यक्रम में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 की सदस्य रिमझिम देवी, 13 के सदस्य चंदन कुमार, जीप प्रतिनिधि गोपाल यादव, पूर्व जिला पार्षद पिंटू राम, पप्पू यादव,जिप प्रतिनिधि गोपाल यादव एवं अमिश अमोल समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में विकास की नई शुरुआत का संदेश दिया और लोगों के बीच उत्साह का माहौल बनाया।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक