
खगड़िया: राजद कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव की आंबेडकर की 134वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया…
खगड़िया: राजद कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव की आंबेडकर की 134वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पूर्व MLC प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राजद कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। जयंती कार्यक्रम के मुख्यातिथि खगड़िया जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया शामिल थे ।
सर्वप्रथम प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया,पूर्व MLC प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव , पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजा चौधरी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ संजय कुमार माँझी, राजकिशोर राज ने बलुआही स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उसके बाद राजद कार्यालय में भी उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया और उनके जीवनी और दलित ,पिछड़ा ,अतिपिछड़ा और शोषित पीड़ित वर्ग के हक और अधिकार के लिए संघर्ष की चर्चा राजद कार्यकर्ताओं को बताया।
प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आजादी के बाद देश को सही दिशा में आगे ले जाने में अहम योगदान रहा है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर का दृष्टिकोण, उनकी विचारधारा मानववादी रही है। उनका उदेश्य शोषित, पीड़ीत एवं दलित समाज का विकास करना एवं उन्हें उनके मानव अधिकारों से सजग कराना एवं मानवीय अधिकार दिलाना था। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर उस धर्म को मानते थे जो स्वंतत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है। धर्म मनुष्य के लिए है, मनुष्य धर्म के लिए नहीं। बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते, अधिकार वसूल करना होता है। सफलता कभी भी पक्की नहीं होती है,असफलता भी कभी अंतिम नहीं होती है। डॉ. अंबेडकर का जीवन सिर्फ शिक्षा या संविधान तक सीमित नहीं था, वह एक सामाजिक क्रांतिकारी थे। उन्होंने जीवनभर छुआछूत, जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लिया। उन्होंने दलितों, महिलाओं और वंचितों को आत्मसम्मान और अधिकार दिलाने के लिए अनेक आंदोलन चलाए। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दलित, पिछड़ा , अतिपिछड़ा शोषित वर्ग के लिए संविधान में आरक्षण के माध्यम से अधिकार दिया है उसी आरक्षण के बदौलत आज बहुजन समाज के लोग शिक्षित हो रहे हैं और अपने हक और अधिकार के लिए जागरूक हुए हैं । केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को नहीं मान रहे हैं और आरक्षण को समाप्त करने के मंशा से रेल , सेल, एयरपोर्ट सहित सभी ऐसे संस्थान जहाँ आरक्षण के माध्यम से दलित, पिछड़ा,अतिपिछड़ा वर्ग सहित बहुजनों को नौकरी मिलता था। उन सभी बड़े -बड़े संस्थान का निजीकरण कर दलित ,पिछड़ा,अतिपिछड़ा , शोषित वर्ग को मिलने वाले आरक्षण से वंचित किया जा रहा है। ।इतना ही नहीं शिक्षा से वंचित करने के नियत से शिक्षा का भी निजीकरण कर रहा है। इसलिए बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर उनके विचाधारा और संविधान में उन्होंने बहुजन समाज को जो अधिकार दिया है उसको हमलोग लड़कर दिलाने का काम करेगें। पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ने कहा कि अति पिछड़ों, दलितों, शोषित पीड़ित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था कि ” शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो का नारा दिया था। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सूत्र वाक्य को पकड़ा और अपने प्रथम कार्यकाल में सबसे ज्यादा विद्यालय, स्वास्थ्य केंद,प्रखंड ,अनुमंडल ,जिला व विश्यविद्यालय खोलें ताकि बहुजनों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले और आगे बढ़े।
नंदलाल मंडल, उदय यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सोच का अनुसरण करते हुए शोषित वंचितों को पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया और कहा ” पढ़ो या मरो,जन्म दिया तो शिक्षा दो” चरवाहा विद्यालय एक सर्वधा और अनुढा प्रयोग था जिसकी मूल भावना थी “गाय बकरी चरती जाय, मुनिया बेटी पढ़ती जाय” इसी मुहिम को उन्होंने सरजमीन पर उतारने के लिए कहा था मछली पकड़ने वालों,भेड़ चराने वालों,घोंघा चुनने वालों, बाल काटने वालों, पढ़ना लिखना सीखो। आज उसी का प्रतिफल है कि डीएसपी, बीडीओ,सीओ सहित अन्य विभागों में बड़े पैमाने पर भागीदारी मिली है।
अम्बेडकर जयंती में मुख्य रूप से राजद नेता मिथलेश यादव, युवा राजद जिला प्रवक्ता रौशन कुमार, आमिर खान, अभिजीत सिंह,रोहित साह, सुधीर पासवान सहित सैकड़ों राजद नेता मौजूद थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक