खगड़िया के बच्चों ने रचा इतिहास: माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा आयोजित अंडर-12 टी-20 टूर्नामेंट में खगड़िया नाइट राइडर्स बनी चैंपियन

खगड़िया के बच्चों ने रचा इतिहास: माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा आयोजित अंडर-12 टी-20 टूर्नामेंट में खगड़िया नाइट राइडर्स बनी चैंपियन

खगड़िया/  कौशी एक्सप्रेस/ शिक्षा के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देने की अनूठी पहल करते हुए माउंट लिट्रा जी स्कूल, खगड़िया ने अंडर-12 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया। 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 13 अप्रैल को जेएनकेटी स्टेडियम, खगड़िया में संपन्न हुए इस टूर्नामेंट में जिले की 8 प्रतिभाशाली टीमों ने हिस्सा लिया और जबरदस्त क्रिकेटिंग हुनर का प्रदर्शन किया।
माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर संजय खंडेलिया जी के द्वारा डीडीसी खगड़िया को फूलों का गमला देकर स्वागत किया गया वही स्कूल की प्रिंसिपल के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मान की और साथ ही खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सदानंद को अंग वस्त्र देकर सम्मान की देकर सम्मान की।
खगड़िया नाइट राइडर्स की दमदार जीत
फाइनल मैच में खगड़िया नाइट राइडर्स ने खगड़िया सुपर किंग को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों ने ज़बरदस्त खेल दिखाया, लेकिन नाइट राइडर्स की रणनीति और जोश ने उन्हें चैंपियन बना दिया।

प्रतिभाओं को मिला मंच और सम्मान
खगड़िया नाइट राइडर्स के *उत्पल कांत ठाकुर* को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए *मैन ऑफ द सीरीज* और *बेस्ट बल्लेबाज* का खिताब मिला। वहीं टीम के ही *प्रणव राज* को *बेस्ट गेंदबाज* और फाइनल का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खगड़िया के डीडीसी द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह ने जीता दिल
13 अप्रैल को माउंट लिट्रा जी स्कूल परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता ट्रॉफी *डीडीसी खगड़िया* ने प्रदान की, जबकि उपविजेता ट्रॉफी स्कूल के डायरेक्टर श्री संजय खंडेलिया द्वारा सौंपी गई। सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा दिए गए। इस अवसर पर खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज कुमार, क्रिकेट कोच करमवीर कुमार, कराटे प्रशिक्षक भानु प्रताप,क्रिकेट प्रशिक्षक विश्वजीत गोपाला समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया।

कराटे टीम ने भी बिखेरा हुनर
कार्यक्रम के दौरान भानु प्रताप के नेतृत्व में कराटे टीम द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

खगड़िया में खुलेगी पहली रोहित शर्मा क्रिकेट एकेडमी*
इस आयोजन के दौरान स्कूल के डायरेक्टर ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि जल्द ही *बिहार की पहली रोहित शर्मा क्रिकेट एकेडमी* खगड़िया में खुलने जा रही है। इसमें बच्चों को प्रशिक्षित कोच, अत्याधुनिक उपकरण और बीसीसीआई एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार मैदान की सुविधा मिलेगी – वो भी निःशुल्क। अभिभावकों का भरपूर सहयोग, बच्चों का हौसला बुलंद
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। खगड़िया नाइट राइडर्स को आपने अपने खेल से खगड़िया का नाम ऊँचा किया!माउंट लिट्रा जी स्कूल की इस शानदार पहल ने साबित किया कि पढ़ाई के साथ खेल में भी बच्चे कर सकते हैं कमाल!

 

 

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close